Raipur News No Parking : तीन दिन ताबड़तोड़ कार्रवाई कर 868 वाहनों का चालान काटा, भनपुरी तेलीबांधा यातायात एवं शहरी क्षेत्र पुलिस
Raipur News No Parking : रायपुर में नो पार्किंग खड़े वाहन पर पुलिस का चालनी कार्यवाही
Raipur News No Parking : यातायात थाना भनपुरी ने थाना क्षेत्र अंतर्गत Raipur News No Parking क्रमशः ट्रांसपोर्ट नगर, धनेली नाला, टाटीबंध बाईपास, तेलीबांधा थाना क्षेत्र समेत शहरी क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए तो नो पार्किंग में खड़े 868 वाहनों पर 21 से लेकर 23 नवंबर 3 दिन तक चालानी कार्रवाई की।
दरअसल लंबे अरसे से उक्त क्षेत्रों में नो पार्किंग में वाहन खड़ी करने की शिकायतें आ रही थी। जिस पर लोगों को आवाजाही में परेशानी समेत दुर्घटना की आशंका बलवती हो चली थी। ततसंबंध में न्यूज़ रिपोर्ट ने भी दो बार रिपोर्ट प्रकाशित की थी। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन एवं एएसपी ट्रैफिक सचिंद्र चौबे के मार्गदर्शन में चलाए गए ताबड़तोड़ अभियान में 703 वाहनों पर मैन्युअल चलानी तथा 165 वाहनों पर ऑनलाइन चालान किया गया। वाहन चालकों से कुल 2 लाख 33 हजार रुपए समन शुल्क वसूल किया गया। इस बीच सड़क किनारे गैराज चलाने वालों को सख्त हिदायत दी गई। कि यातायात बाधित न हो इसका समुचित ध्यान रखें।
गौरतलब हैं कि रिंग रोड नंबर 2 में नो पार्किंग में वाहनों के खड़े होने से आमजनों को आवाजाही में परेशानी होने के साथ दुर्घटना का भय सताते रहता था। इस क्रम में शहरी क्षेत्र में भी नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्रवाई की गई। भारी वाहनों चालकों को कड़ी समझाइश दी गई है कि वे सर्विस लाइन या मुख्य मार्ग पर वाहनों को खड़ी न करें। रात्रि में विश्राम या अस्थाई ठहराव पर या लोडिंग, बिल्टी के वक्त वैध पार्किंग या उद्योगों की पार्किंग में वाहन खड़ी करें। इधर शहर के अंदरूनी क्षेत्रों में रॉन्ग साइड पर वाहन चालान करने वालों पर चलनी कार्रवाई की गई। जिनकी संख्या 586 है। पहली बार में 2000 रुपए की चालनी काटी गई हैं। दोबारा पकड़े जाने पर 5000 रुपए का जुर्माना किया गया है। गैराज संचालकों को कड़ी समझाइश दी गई है कि कंडम हो चुके वाहनों को सर्विस रोड या मुख्य मार्ग पर खड़ी ना रखें। अन्यथा भारी जुर्माना किया जाएगा।
(लेखक डॉ.विजय)