Cryptocurrency Fraud Case: फरार शिवा पर एक और FIR दर्ज, पुलिस ने बैंक खाता किया सीज

Cryptocurrency Fraud Case:
Cryptocurrency Fraud Case: बिलाईगढ़ स्थित सरसींवा गांव में क्रिप्टो करेंसी के तहत चर्चा में आए ठग शिवा साहू के पिता एवं एक साथी को सरसींवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
Cryptocurrency Fraud Caseरायपुर से: बिलाईगढ़ स्थित सरसींवा गांव में क्रिप्टो करेंसी के तहत चर्चा में आए ठग शिवा साहू के पिता एवं एक साथी को सरसींवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से बीएमडब्ल्यू कार सहित 3 करोड़ 30 लाख 42 हजार रुपए के 16 लग्जरी वाहन भी जब्त किए गए हैं। उधर आरोपी शिवा साहू के 6 विभिन्न बैंकों के खातों में जमा साढ़े पांच करोड रुपए पुलिस ने सीज कर दिया है। फिलहाल मास्टरमाइंड शिवा साहू और अन्य साथी एजेंट फरार हैं।
झांसे में आए व्यापारियों ने दर्ज कराई एफआईआर
गौरतलब है कि आरोपी मास्टर माइंड शिवा साहू कालेज प्रथम वर्ष का ड्राफ्ट स्टूडेंट है उसके पिता गांव में बढ़ाई का काम करते है। 22 वर्षीय शिवा खुद भी पिता के काम में हाथ बंटाता था। उसने साल-डेढ़ वर्ष पूर्व गांव में एक दफ्तर खोला और लोगों को 30 प्रतिशत ब्याज मिलने, साल भर में जमा रकम दुगुना होने का झांसा देकर खुलेआम करोड़ों रुपया जमा करता गया। आश्चर्य की बात यह है कि गांव के किसी पढ़े-लिखे या झांसे में व्यापारियों ने इसकी शिकायत समय रहते पुलिस प्रशासन को नही दी। पैसा बनाने के लालच में आकर लोग शिवा के पास अपनी गाढ़ी कमाई की रकम जमा करने लगे। जो हजारों से लाखों में रहती। इस बीच 23 फरवरी 2024 को सक्ति निवासी सौरभ अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, तारण सोनी, कमल प्रधान अलग-अलग क्षेत्रों से सरसींवा पहुंचे एवं रिपोर्ट दर्ज कराई कि शिवा ने 2 करोड़ ले रखे हैं दुगुना करने के नाम पर और अब पैसा देने में आना-कानी कर रहा है, तब पुलिस ने शिवा को थाने तलब किया तो शिवा एवं साथी फरार हो गए। जिस पर ग्रामीणों ने सरसींवा थाने का घेराव किया।
पुलिस ने सारी संपत्ति जब्त कर ली
मुख्य आरोपी ठग शिवा साहू ने झांसे में डालकर लोगों से करोड़ों रुपए जमा कराए है उसने गांव के आस-पास 40 एकड़ जमीन खरीदी है, आलीशान घर बनवा लिया। लग्जरी गाड़ियां खरीद ली। बड़े-बड़े लोग उसके झांसे में फंसे हैं। पुलिस ने उसकी पिता एवं एक साथी को घेराबंदी करके पकड़ा। शिवा एवं साथी एजेंट अब तक फरार है उसके पिता के घर से मर्सिडीज़, बीएमडब्ल्यू, स्कॉर्पियो, महिंद्रा, एक्सयूवी 700, थार, 4 नग ट्रैक्टर, जेसीबी, 3 महंगी बाइक जब्त की है। उसके 6 बैंक खातों में जाम करीब साढ़े 5 करोड रुपए सीज करा दिए हैं। सारंगढ़, बिलाईगढ़ जिला एसपी एवं थाना प्रभारी ने बताया है कि पुलिस को भनक लगी थी कि आरोपी अपने गांव रायकेरा होली मनाने आया था। इस पर घेराबंदी कर उसे पकड़ने जाल बिछाया गया। चार-पांच थाने की पुलिस की टीम गठित की गई। पर संभवतः शिवा, साथियों को घेराबंदी की भनक लग गई। जिससे कि वह मौके से फरार हो गया। पर उसका पिता, एक अन्य साथी पकड़ा गया है। बहरहाल पुलिस का कहना है कि शिवा की तलाश जोरों से की जा रही है उसे जल्द पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल एसपी के निदेश पर समस्त बैंकों के उसके खाते सीज कर लिए गए हैं, तमाम वाहन जब्त कर थाने में रखा गया है।