सनातन धर्म पर बोलना उदयनिधि को पड़ा भारी: पुलिस में शिकायत दर्ज, चारों ओर से नेताओं ने घेरा

तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए बयान को लेकर बवाल मच गया है। उदयनिधि ने एक सभा को संबोधित करते हुए सनातन धर्म की तुलना मलेरिया और डेंगू से करते हुए इसको खत्म करने की बात कही है। उदयनिधि के इस बयान की बीजेपी सहित तमाम नेता जमकर आलोचना कर रहे है। उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है। DMK नेता उदयनिधि ने कहा कि मैं अपनी टिप्पणी के संबंध में किसी भी कानूनी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हूं।

खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल ने दर्ज कराई शिकायत
सुप्रीम कोर्ट के वकील और सामाजिक कार्यकर्ता विनीत जिंदल ने उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। तमिलनाडु के युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ सनातन धर्म के खिलाफ उनके उत्तेजक, भड़काऊ और मानहानिकारक बयान के लिए दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी,153ए, 295, और 504 of और आईटी एक्ट की धारा में मामला दर्ज किया है।

लोगों की असलियत सामने आने लगी है : धर्मेंद्र प्रधान
तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए विवादित बयान पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि तमिलनाडु में कुछ लोगों की असलियत सामने आने लगी है…अभी कुछ दिन पहले हमने काशी-तमिल संगमम का आयोजन किया। तमिलनाडु के हर गांव में भगवान विश्वनाथ का स्मृति है…’सनातन’ शाश्वत है, इन राजनीतिक टिप्पणियों के कुछ नहीं होने वाला है।

जानिए राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी ने क्या कहा
उदयनिधि की टिप्पणी पर राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा कि सनातन धर्म को किसी भी कीमत पर ख़त्म नहीं किया जा सकता। ‘सनातन धर्म’ सदियों से अस्तित्व में है और रहेगा। वह (उदयनिधि स्टालिन) ‘सनातन धर्म’ का वास्तविक अर्थ नहीं समझते हैं, वह जो भी कह रहे हैं वह बिल्कुल गलत है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews