Thu. Jul 3rd, 2025

Raipur News : शहर में स्टंटबाजी थम नहीं रही है 5 युवक दबोचे गए

Raipur News :

Raipur News :

Raipur News : राखी व मंदिर हसौद पुलिस ने कार्रवाई का मामला दर्ज किया

Raipur News: रायपुर राजधानी में पुलिस द्वारा स्टंटबाजों पर बीच-बीच में कार्रवाई के बावजूद Raipur News लगाम कसा नहीं जा पा रहा है। अब नया रायपुर के छतौना ग्राम के पास स्टंटबाजी करते चार बाइक राइडरों को पुलिस ने दबोचा हैं।

नए घटनाक्रम में राखी व मंदिर हसौद पुलिस ने कार्रवाई का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार मधु बघेल, वीरा रेड्डी, परशुराम, सुधीर धृतलहरे, मुकेश चंद्राकर इतवार को चार बाइक में सवार होकर राइडिंग के लिए नया रायपुर पहुंचे। चारों बाइक राइडरों ने छतौना ग्राम के श्मशान घाट के सामने से और सीबीड़ी बिल्डिंग के आगे बाइक राइडिंग करते स्टंटबाजी कर रहे थे। जिन्हें मौके पर राखी और मंदिर हसौद पुलिस ने धर दबोचा। तुरंत उनकी मोटर सायकल जप्त की गई। एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सामान्य कार्रवाई की गई। साथ ही दूसरों की जान को भी खतरे में डालने पर अलग अपराध दर्ज किया गया।

पुलिस के अनुसार शहर में कई ग्रुप सक्रिय हैं। शंकर नगर, समता कॉलोनी, कटोरा तालाब, कचना, नया रायपुर, तेलीबांधा, सिविल लाइंस, टाटीबंध आदि स्थानों के विद्यार्थी समूह बनाकर राइडिंग करते हुए स्टंटबाजी करते हैं। महंगी गाड़ियों या सेकंड हैंड गाड़ियों को मोडिफाइड कारा कर स्टंट बाजी करते हैं। युवा इसे टीवी चैनलों, नेट देख स्टंटबाजी करते हैं। जिसकी जानकारी उनके अभिभावकों को भी नहीं रहती। पुलिस ने आम जनों से ततसंबंध में स्टंटबाजों को देखते ही 112 नंबर पर सूचित करने कहा हैं।

(लेखक डॉ, विजय )

About The Author