Thu. Jul 3rd, 2025

Rahul Parihar arrested: भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्य राहुल परिहार को पुलिस ने किया गिरफ्तार, धोखाधड़ी का मामला था दर्ज

CG NEWS :  दुर्ग। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति समिति के सदस्य राहुल परिहार को जामुल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। राहुल परिहार और उसके सहयोगी रवि मिश्रा दोनों ने मिलकर सेकेंड हैंड कार खरीदी बिक्री में इन्वेस्ट करने के नाम पर प्रार्थी से 15 लाख की धोखाधड़ी की।

जून 2023 को प्रार्थी के द्वारा जामुल थाने में भाजयुमो की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राहुल परिहार और उसके सहयोगी रवि मिश्रा के खिलाफ 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया था।

Rahul Parihar arrested :जानें क्या है पूरा मामला
बता दें कि सुंदर विहार कॉलोनी कुरुद रोड भिलाई निवासी व जामुल इंडस्ट्र‍ियल एरिया में लघु उद्योग चलाने वाले दीपक मदान ने जामुल पुलिस को अपनी शिकायत में बताया था कि राहुल परिहार से उसका परिचय बचपन से है। करीब सालभर पहले राहुल अपने कर्मचारी खुर्सीपार निवासी रवि मिश्रा के साथ उसके पास आया था। तब उसने बताया कि वह सेकंड हैंड गाड़ियां खरीदी-बिक्री का व्यवसाय करता है। ज्यादा पैसे नहीं होने से वह इसे आगे नहीं बढ़ा पा रहा है, जबकि इसमें अच्छी कमाई है। उसने कहा कि यदि वह भी इसमें पैसा लगाए तो अच्छी आमदनी होगी। दीपक राहुल की बातों में आ गया और पैसे देने के लिए तैयार हो गया।

दीपक ने जामुल पुलिस को आगे बताया कि बीते 30 जून को उसने पहले 3 लाख रुपये दिए, फिर अपने दोस्तों व रिश्तेदारों से लेकर दो और किस्तों में कुल 12 लाख रुपये यानी 15 लाख रुपये दे दिए थे।

About The Author