Chhattisgarh Assembly Elections के लिए तैयार है पुलिस प्रशासन, रायपुर शहर में किया फ्लैग मार्च

Chhattisgarh Assembly Elections : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लग चुकी है। Chhattisgarh Assembly Elections छत्तीसगढ़ शासन के अधिकारी, गृह विभाग राज्य में चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था को सुचारु तौर पर चलाने के लिए अपनी तैयारियों में लगा हुआ है। मंगलवार को राजधानी रायपुर आचार संहिता लागू होने की घोषणा पर पुलिस प्रशासन और सारे शासकीय तुरंत हरकत में आ गए।
छत्तीसगढ़ का गृह विभाग और तमाम पुलिस अफसर भी इस चुनाव को बेहद महत्वपूर्ण मान रहे हैं, क्योंकि धारा 144 पूरे प्रदेश में लागू हो चुकी है, जिसका पालन करने के लिए निर्वाचन आयोग की गाईडलाइन के मुताबिक राजनितिक दलों के अलावा आम जनता को समझाना जरुरी है। मंगलवार को रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड से सशस्त्र सेवा बाल के जवान और पुलिस के शीर्ष अधिकारियों समेत सभी थानों के टी आई और पुलिसकर्मी मौजूद थे। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को किस तरह से अपना काम करना है, इस बात की जानकारी अन्य अफसरों, सीआरपीएफ, पुलिस को जवानों को दी गई है।
इस दौरान रायपुर शहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने सभी को विधानसभा चुनाव से संबंधित महत्त्वपूर्ण जानकारियां देते हुए कहा कि अपराधियों पर कड़ाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि जो भी बदमाश है, उनके जिला बाजार की कार्रवाई भी की जा रही है। अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने फ्लैग मार्च करके पूरे रायपुर का भ्रमण किया है,इसके माध्यम से लोगों से चुनाव के दौरान सहयोग और शांति बनाए रखने की अपील भी की गई है ।