Sun. Jul 13th, 2025

PM Narendra Modi: ब्रासीलिया में शिव तांडव और क्लासिकल डांस से WELCOME

PM Modi Brasilia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 जुलाई तक 5 देशों की यात्रा पर हैं। PM मोदी ब्रिक्स समिट में शामिल होने के बाद मंगलवार (8 जुलाई) को ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया पहुंचे। PM मोदी का गर्मजोशी से स्वागत हुआ। शिव तांडव स्तोत्र और भारतीय शास्त्रीय नृत्य से प्रधानमंत्री का Welcome हुआ।

PM Modi Brasilia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 जुलाई तक 5 देशों की यात्रा पर हैं। PM मोदी ब्रिक्स समिट में शामिल होने के बाद मंगलवार (8 जुलाई) को ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया पहुंचे। PM मोदी का गर्मजोशी से स्वागत हुआ। शिव तांडव स्तोत्र और भारतीय शास्त्रीय नृत्य से प्रधानमंत्री का Welcome हुआ। PM मोदी नामीबिया जाएंगे। ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा के साथ ट्रेड, डिफेंस, एनर्जी, स्पेस, टेक्नोलॉजी, खेती और हेल्थ समेत कई मुद्दों पर द्विपक्षीय चर्चा करेंगे। बता दें कि PM मोदी अब तक घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, अर्जेंटीना का दौरा कर चुके हैं। 9 जुलाई को PM मोदी स्वदेश के लिए रवाना होंगे।

BRICS सम्मेलन में शामिल हुए थे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ब्राज़ील के रियो डी जनेरियो में आयोजित 17वें BRICS सम्मेलन में भाग लिया। PM ने पर्यावरण संरक्षण, आगामी जलवायु सम्मेलन (COP-30) और वैश्विक स्वास्थ्य जैसे अहम विषयों पर अपने विचार साझा किए। PM ने कहा-लोगों और धरती का स्वास्थ्य एक-दूसरे से जुड़ा हुआ है। कोरोना महामारी ने दिखा दिया कि बीमारी किसी पासपोर्ट या वीजा की मोहताज नहीं होती। इसका समाधान सबको मिलकर ही निकालना होता है। हमें अपने ग्रह को स्वस्थ रखने के लिए मिलकर कोशिश करनी होगी।

2 जुलाई को विदेश दौरे पर रवाना हुए थे PM
बता दें कि PM नरेंद्र मोदी 2 जुलाई को 5 देशों की यात्रा रवाना हुए थे। 3 जुलाई को PM मोदी घाना पहुंचे थे। घाना में राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने PM मोदी को देश के सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया था। इसके बाद PM मोदी ने त्रिनिदाद एंड टोबैगो फिर अर्जेंटीना का दौरा किया। फिलहाल PM ब्राजील दौरे पर हैं। बुधवार को नामीबिया जाएंगे। यहां से भारत के लिए रवाना होंगे।

आतंकवाद को मौन समर्थन देना स्वीकार नहीं किया जाएगा
PM मोदी ने ब्रिक्स सम्मेलन में कहा था कि 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला भारत की आत्मा, पहचान, और गरिमा पर हमला है, जो पूरी मानवता के खिलाफ है। आतंकवाद की निंदा को सिद्धांत बनाना चाहिए, न कि सुविधा। आतंकियों पर प्रतिबंध लगाने में कोई हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए। आतंकवाद के पीड़ितों और समर्थकों को एक ही तराजू पर नहीं तौला जा सकता। व्यक्तिगत या राजनीतिक फायदे के लिए आतंकवाद को मौन समर्थन देना स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

भारत, बुद्ध और गांधी की धरती है
PM मोदी ने कहा था कि भारत, बुद्ध और गांधी की धरती है, वह युद्ध और हिंसा को खारिज करता है। शांति ही मानवता के कल्याण का एकमात्र रास्ता है। भारत दुनिया को विभाजन और संघर्ष से दूर ले जाने और संवाद, सहयोग, और एकता की दिशा में ले जाने की हर कोशिश का समर्थन करता है। भारत सभी मित्र देशों के साथ सहयोग और साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध है।

About The Author