PM मोदी का सिक्किम दौरा रद्द, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में ले रहे हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 2 दिन के दौरे में कई विकास परियोजनाएं शुरू करेंगे। उन्होंने बिहारवासियों के लिए इस दिन को खास बताया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार से अगले 2 दिन तक 4 राज्यों के दौरे पर रहने वाले थे लेकिन सिक्किम का दौरा खराब मौसम की वजह से रद्द हो गया। अब प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे। सिक्किम के कार्यक्रम में उन्होंने अपनी उपस्थिति वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दर्ज कराई। अपनी इस यात्रा के दौरान वह कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। यात्रा की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का दिन बिहार के लोगों के लिए बेहद खास रहने वाला है। PM मोदी के इस धुआंधार दौरे से जुड़े हर बड़े अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें:
वर्चुअली कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी
पीएम मोदी को सिक्किम की स्थापना के 50 साल पूरा होने पर कार्यक्रम में शामिल होना था। इस दौरान पीएम मोदी सिक्किम को कई सौगात देने वाले थे, लेकिन खराब मौसम के कारण वह सिक्किम नहीं जा पाए। प्रधानमंत्री बागडोगरा से ही लोगों को संबोधित करेंगे और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम से जुड़ गए हैं। गंगटोक में जिस जगह मोदी का कार्यक्रम होना था, वहां सुबह से ही लोग जमा हैं और ‘मोदी-मोदी’ के नारे लग रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिक्किम दौरा रद्द
खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री मोदी सिक्किम के राज्यत्व की 50वीं वर्षगांठ समारोह के लिए गंगटोक की यात्रा करने में असमर्थ होंगे। इसके बजाय वे सुबह 10 बजे बागडोगरा से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सिक्किम के लोगों को संबोधित करेंगे।
पटना में होगा पीएम मोदी का मेगा रोड शो
पीएम मोदी शाम को पटना पहुंचेंगे। उनके स्वागत के लिए वहां शानदार तैयारी की गई है। पीएम मोदी आज बिहार को नए एयरपोर्ट टर्मिनल और बिहटा एयरपोर्ट के शिलान्यास की सौगात तो देंगे ही, साथ ही पटना में आज वह मेगा रोड शो भी करेंगे।
दोपहर 2:15 बजे अलीपुरदुआर पहुंचेंगे पीएम मोदी
सिक्किम में कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 2:15 बजे पश्चिम बंगाल के अलीपुरदुआर पहुंचेंगे। यहां वे कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें सबसे अहम है सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) प्रोजेक्ट, जिसका प्रधानमंत्री आज शिलान्यास करेंगे। यह परियोजना अलीपुरदुआर और कूचबिहार जिलों को कवर करेगी। लगभग 1,010 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद करीब 2.5 लाख घरों तक पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) की आपूर्ति संभव हो सकेगी। साथ ही 19 सीएनजी (CNG) स्टेशन भी स्थापित किए जाएंगे, जिससे वाहनों को स्वच्छ ईंधन मिल सकेगा।