Tue. Sep 16th, 2025

PM मोदी की नागपुर यात्रा, 12 साल बाद पहुंचे RSS मुख्यालय

PM Modi RSS Headquarters visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार(30 मार्च) को 12 साल बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के मुख्यालय पहुंचे। PM मोदी माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की नई एक्सटेंशन बिल्डिंग की आधारशिला रखेंगे।

PM Modi RSS Headquarters visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 साल बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के मुख्यालय पहुंचे। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार रविवार (30 मार्च) को केशव कुंज आए। PM मोदी ने RSS के स्मृति मंदिर में आरएसएस के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार को पुष्पांजलि अर्पित की। मोदी ने दीक्षाभूमि का दौरा किया। हिंदू नववर्ष पर होने वाले RSS के प्रतिपदा कार्यक्रम में शामिल होंगे।

डॉ. भीमराव अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि
बता दें कि दीक्षाभूमि वह स्थान है जहां डॉ. भीम राव अंबेडकर और उनके अनुयायियों ने बौद्ध धर्म अपनाया था। मोदी ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी।

केशव बलिराम हेडगेवार को अर्पित की पुष्पांजलि

PM मोदी की नागपुर यात्रा LIVE अपडेट

 

RSS प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे स्मृति मंदिर

पीएम मोद कब कहां जाएंगे 
PM मोदी सुबह 9 बजे नागपुर पहुंचे। स्मृति मंदिर पहुंचकर RSS संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार को पुष्पांजलि अर्पित की। सुबह 10 बजे माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की एक्सटेंशन बिल्डिंग की आधारशिला रखेंगे। जनसभा को संबोधित भी करेंगे। दोपहर 12:30 बजे सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड लोटरिंग म्यूनिशन टेस्टिंग रेंज और यूएवी के लिए रनवे फैसिलिटी का उद्घाटन करेंगे। दोपहर 1:30 बजे बिलासपुर छत्तीसगढ़ के लिए रवाना होंगे। वहां 33,700 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

4 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती 
PM मोदी माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की नई एक्सटेंशन बिल्डिंग की आधारशिला रखेंगे। RSS प्रमुख मोहन भागवत, महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल होंगे। गुड़ी पड़वा पर PM मोदी के दौरे को लेकर नागपुर में खास तैयारियां की गई हैं। 4 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की है। CRPF की 5 यूनिट और 1500 होमगार्ड सुरक्षा में तैनात हैं।

जानिए कब आखिरी बार आए थे मोदी 
बता दें कि 16 सितंबर 2012 को संघ के पूर्व सरसंघचालक केएस सुदर्शन के निधन पर पीएम मोदी बतौर CM संघ मुख्यालय गए थे। आखिरी बार मोदी 16 जुलाई 2013 को लोकसभा चुनाव 2014 की मीटिंग में भी शामिल होने मुख्यालय आए थे। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी पहली बार RSS मुख्यालय जा रहे हैं। पहला मौका होगा जब कोई सिटिंग प्रधानमंत्री RSS मुख्यालय का दौरा करेंगे।

माधव नेत्रालय का करेंगे विस्तार 
माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की स्थापना 2014 में हुई थी। यह नागपुर का एक मुख्य सुपर स्पेशलिटी ऑप्थेल्मिक केयर फैसिलिटी सेंटर है। इसे गुरुजी माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर की याद में बनाया था। इसके आगामी प्रोजेक्ट में 250-बेड का हॉस्पिटल, 14 बाह्य रोगी विभाग (OPD) और 14 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर शामिल होंगे। इसका उद्देश्य लोगों को सस्ती और वर्ल्ड क्लास आइ केयर सर्विस देना है।

About The Author