धनतेरस पर पीएम मोदी का रोजगार मेला, बांटे 51,000 जॉइनिंग लेटर्स

PM Modi Rojgar Mela: धनतेरस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (29 अक्टूबर) को देशभर के 51,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के जॉइनिंग लेटर्स बांटे।

PM Modi Rojgar Mela: धनतेरस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (29 अक्टूबर) को देशभर के 51,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के जॉइनिंग लेटर्स बांटे। इस कार्यक्रम का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया, जिसमें पीएम मोदी ने चुने गए उम्मीदवारों को नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दी। रोजगार मेले के जरिए देशभर में 40 से ज्यादा जगहों से हजारों युवाओं ने इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनकर अपने सरकारी करियर की शुरुआत की।

अयोध्या की दिवाली पर कही ये बात
पीएम मोदी ने रोजगार मेले को संबोधित करते हुए कहा कि धनतेरस के साथ-साथ इस साल दिवाली का त्योहार भी विशेष है। उन्होंने कहा कि यह पहला अवसर है जब अयोध्या में भगवान श्री राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होकर दिवाली मना रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्षों से इस रोजगार मेले के माध्यम से लाखों उम्मीदवारों को सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं, जो केंद्र सरकार का एक महत्त्वपूर्ण कदम है।

पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला राेजगार मेला
यह प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला रोजगार मेला है और इसे वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया गया। रोजगार मेले की शुरुआत अक्टूबर 2022 में हुई थी, जिसमें अब तक 13 मेलों में 8.5 लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरियां दी गई हैं। इस मौके पर पीएम मोदी ने देश के तेजी से बढ़ते आर्थिक विकास और रोजगार के नए अवसरों के बारे में बताया।

भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने पुराने विचारों से देश को मुक्त करने के लिए कई योजनाएं और अभियान शुरू किए हैं। मेक इन इंडिया (Make in India) अभियान और पीएलआई (PLI) स्कीम के जरिए देश में नए रोजगार के अवसर बनाए गए हैं। इलेक्ट्रिक व्हीकल से लेकर सेमीकंडक्टर तक, सभी क्षेत्रों में ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा देकर देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

लखपति दीदी योजना का भी किया जिक्र
पीएम मोदी ने रोजगार मेले के दौरान लखपति दीदी योजना का भी उल्लेख किया, जिसमें देश की ग्रामीण महिलाओं को स्व-रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। अब तक 1.25 करोड़ महिलाएं इस योजना से जुड़कर ‘लखपति दीदी’ बन चुकी हैं। यह योजना ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबी बनने और आय में वृद्धि के अवसर प्रदान करती है। इस योजना के तहत, सरकार ने 10 करोड़ महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों (SHGs) से जोड़कर उनके जीवन में आर्थिक बदलाव लाने का प्रयास किया है।

युवाओं के कौशल विकास पर फोकस
पीएम मोदी ने स्किल इंडिया डेवलपमेंट (Skill India Development) पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि आज देश के युवाओं को रोजगार में बढ़ावा देने के लिए स्किल इंडिया मिशन (Skill India Mission) के तहत कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के माध्यम से एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप (Internship) का अवसर दिया जा रहा है। युवाओं को 500 कंपनियों में प्रशिक्षित किया जाएगा, जिससे उन्हें रोजगार के क्षेत्र में लाभ मिल सके।

विदेशों में भी भारतीय युवाओं के लिए बढ़ रही मांग
पीएम मोदी ने जानकारी दी कि सरकार ने भारतीय युवाओं को विदेशों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए 21 देशों के साथ समझौते किए हैं। इनमें जापान, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, जर्मनी आदि शामिल हैं। जर्मनी ने हर साल 90 हजार भारतीय युवाओं के लिए वीजा देने की योजना बनाई है। इस तरह, विदेशी नौकरियों के अवसरों में वृद्धि से भारतीय युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करने का मौका मिलेगा।

जितेंद्र प्रसाद ने दी रोजगार मेले की विशेष जानकारी
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र प्रसाद ने कहा कि रोजगार मेला कार्यक्रम 22 अक्टूबर 2022 से चलाया जा रहा है और इसके अंतर्गत आज पीएम मोदी ने बटन दबाकर 51 हजार से अधिक लोगों को सरकारी नियुक्ति पत्र सौंपे। इस दिन को धनतेरस के रूप में चुनना खास था, क्योंकि यह दिन सुख और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। मंत्री ने बताया कि यह प्रयास युवाओं को सरकारी क्षेत्र में स्थायी रोजगार देने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रहा है।

सरकारी नियुक्तियों में बढ़ी पारदर्शिता
रोजगार मेला कार्यक्रम में एक शॉर्ट फिल्म भी दिखाई गई, जिसमें बताया गया कि पिछले दस वर्षों में सरकार ने भारत के विकास के लिए रोजगार, स्वरोजगार और स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने का काम किया है। केंद्र सरकार ने सरकारी भर्तियों में पारदर्शिता सुनिश्चित की है ताकि योग्य उम्मीदवारों को अवसर मिल सके। इस बार भी करीब 51 हजार नव-नियुक्त कर्मचारी राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय आदि में अपनी सेवा देंगे।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews