Wed. Oct 15th, 2025

पीएम मोदी की सौगात: ऐसा एक्सप्रेसवे, जिसने नोएडा-गुरुग्राम से दिल्ली एयरपोर्ट की राह कर दी आसान

Nitin Gadkari warns Road Contractors

नोएडा हो या फिर गुरुग्राम, दिल्ली एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए लोगों को घंटों पहले ही घर से निकलना पड़ता था। लेकिन अब ऐसा एक्सप्रेसवे खुलने जा रहा है, जिससे दिल्ली एयरपोर्ट की राह आसान हो जाएगी।

नोएडा हो, गुरुग्राम हो या फिर फरीदाबाद समेत एनसीआर के तमाम शहर, दिल्ली एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए भारी जाम का सामना करना पड़ता है। ऐसे में दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट लेनी हो तो लोग दो से तीन घंटे पहले ही घर से बाहर निकल जाते हैं। खासकर सुबह और शाम के वक्त तो इतना भारी जाम होता है कि कई लोगों की फ्लाइट मिस होना चौंकाने वाली बात नहीं है। लेकिन, अब एक ऐसा एक्सप्रेसवे खुलने जा रहा है, जिससे आप नोएडा से भी सिर्फ 20 मिनट में दिल्ली एयरपोर्ट तक पहुंच सकते हैं। तो आइये बताते हैं कि यह कौन सा एक्सप्रेसवे है और इसका उद्घाटन कब होने जा रहा है।

द्वारका एक्सप्रेसवे का रूट
हम द्वारका एक्सप्रेसवे की बात कर रहे हैं, जो कि दिल्ली के अलावा गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद, सोनीपत, करनाल, पानीपत और अंबाला से जुड़ा है। यही नहीं रोहतक के लोग भी इस एक्सप्रेसवे की मदद से बिना जाम का सामना किए सीधे दिल्ली एयरपोर्ट तक पहुंच सकते हैं।

पीएम मोदी करेंगे एक्सप्रेसवे का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 अगस्त को 29 किलोमीटर लंबे द्वारका एक्सप्रेसवे और 76 किलोमीटर लंबे शहरी विस्तार मार्ग II (UER-II) का उद्घाटन करेंगे। ये दोनों परियोजनाएं दिल्ली समेत एनसीआर के अन्य शहरों से वाहनों का भार कम कर देंगे। इसके अलावा रिंग रोड और एयरपोर्ट के पास की सड़कों से भी ट्रैफिक जाम की समस्या खत्म होने की उम्मीद है।

चार पैकेज में बनाया गया द्वारका एक्सप्रेसवे
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के मुताबिक, द्वारका एक्सप्रेसवे को चार पैकेज में बनाया गया है। इस पर कुल लागत करीब 9000 करोड़ रुपये है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च 2024 में द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा खंड का उद्घाटन किया था। अब द्वारका एक्सप्रेसवे के 29 किलोमीटर लंबे हिस्से और 76 किलोमीटर लंबे शहरी विस्तार मार्ग II (UER-II) का उद्घाटन करेंगे।

UER-II का रूट
एनएचएआई के अनुसार, UER-II दिल्ली में नेशनल हाईवे नंबर 44 पर अलीपुर से शुरू होकर नेशनल हाईवे नंबर 9 और नेशनल हाईवे 48 को जोड़ता है। UER-II की कुल लंबाई 76 किलोमीटर है, जिसमें से 54.2 किलोमीटर दिल्ली में और 21.5 किलोमीटर हिस्सा हरियाणा में है। खास बात है कि यह शहरी विस्तार मार्ग II द्वारका में प्रस्तावित इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर को द्वारका एक्सप्रेसवे से भी जोड़ता है।

इसके अलावा यह दिल्ली चंडीगढ़ हाईवे को अलीपुर से जोड़ने के साथ ही दिल्ली-रोहतक हाईवे से मुंडका पर कनेक्ट होता है। इसके अलावा सोनीपत हाईवे बावाना को भी जोड़ता है। तो अगर कभी भी आपको दिल्ली एयरपोर्ट आना हो, तो आपको इस एक्सप्रेसवे और UER-II के रूट को फॉलो करना चाहिए। चूंकि यह रूट निर्वाध यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराते हैं, लिहाजा आपको घंटों पहले घर से बाहर नहीं निकलना होगा।

About The Author