Assembly Elections :चुनाव के दो दिन पहले इंदौर में पीएम मोदी का चुनावी रैली, प्रचार में उतर रहे बड़े बड़े दिग्गज

Assembly Elections: मध्यप्रदेश। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को केवल दो दिन रह गए हैं। मतदान 17 नवंबर को होना है। ऐसे में सभी पार्टियां जोरो-शोरो से प्रचार-प्रसार में लगी हुई है। इसी बाच आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के इंदौर में चुनावी रैली करने जा रहे हैं।
बता दें कि एयरपोर्ट से राजवाड़ा रोड शो मार्ग आवागमन के लिए पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। यातायात व्यवस्था को 4 सेक्टर में बांटा गया है। एयरपोर्ट से बड़ा गणपति, बड़ा गणपति से राजवाड़ा, राजवाड़ा से मृगनयनी और मृगनयनी से एमवाय अस्पताल तक चार हिस्सों में बांटा गया है। शाम 5:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक रोड मार्ग प्रतिबंध रहेंगे।