पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना- ‘मुट्ठी भर लोग हुड़दंग करते हैं, जनता सजा भी देती है’

Parliament winter session 2024 महाराष्ट्र और झारखंड समेत विभिन्न राज्यों के उपचुनाव परिणाम आने के बाद ठीक बाद संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ है। सत्र पर इन परिणामों का असर साफ देखने को मिलेगा। भाजपा की अगुवाई में सरकार जहां अपनी मजबूती दिखाएगी, वहीं विपक्ष ने विभिन्न मुद्दों पर हंगामे की रणनीति बनाई है।
नई दिल्ली (Parliament winter session 2024)। संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया। दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद जैसे ही लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्ष अदाणी मुद्दे पर हंगामा करने लगा। इसके बाद स्पीकर ओम बिरला ने कार्यवाही स्थगित कर दी।
बता दें, संसद के इस सत्र के दौरान कई अहम बिल सदन में रखे जाएंगे। हालांकि कई मुद्दों पर विपक्ष के हंगामा करने की भी आशंका है। इस बीच, संसद सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन के बाहर मीडिया को संबोधित किया। पीएम मोदी ने दौरान विपक्ष पर बड़ा हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा, संसद में स्वास्थ्य चर्चा होना चाहिए, लेकिन कुछ लोग हुड़दंग करते हैं।
बकौल पीएम मोदी, संसद में मुट्ठी भर लोग हुड़दंग करते हैं। जनता सब देखती और समझती है। ऐसे लोगों को समय-समय पर चुनावों में जनता सजा भी देती है। हंगामे के कारण नए सांसदों के विचार देश तक नहीं पहुंच पाते हैं।
संजय राउत ने की मतपत्रों से चुनाव कराने की मांग
इस बीच, मुंबई में शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने एक बार फिर ईवीएम पर सवाल उठाया है। संजय राउत ने सोमवार को मीडिया से चर्चा में कहा कि महाराष्ट्र के चुनाव मतपत्रों यानी बैलेट पेपर से करवा कर देख लिए जाए।
संजय राउत के मुताबिक, महाराष्ट्र का हैरानी भरा नतीजा सामने आने के बाद ईवीएम सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है। इसके लिए (डीवाई) चंद्रचूड़ जिम्मेदार हैं।
खबर अपडेट हो रही है…