चिनाब ब्रिज, अंजी ब्रिज, वंदे भारत एक्सप्रेस… PM मोदी जम्मू-कश्मीर को देंगे 46 हजार करोड़ के तोहफे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर को बड़ी सौगात देंगे। चिनाब पुल और अंजी पुल के लोकार्पण के साथ आज वो सपना पूरा होने जा रहा है जो करोड़ों
पहलगाम आतंकी हमले के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार जम्मू-कश्मीर दौरे पर पहुंचे हैं। थोड़ी देर में पीएम आज दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चिनाब का उद्धाटन करेंगे। उसके बाद इसी ट्रैक पर बने अंजी ब्रिज का भी लोकार्पण होगा। ये देश का पहला ऐसे रेलवे ब्रिज है जो केबल स्टेड तकनीक पर बना है। यह ऐतिहासिक पुल न सिर्फ कश्मीर घाटी को पूरे भारत से जोड़ेगा, बल्कि क्षेत्र में व्यापार, पर्यटन और औद्योगिक विकास को भी नई गति देगा। पीएम आज जम्मू-कश्मीर में 46 हजार करोड़ की परियोजना का उद्घाटन कर रहे हैं। दोपहर 12 बजे पीएम मोदी कटरा से श्रीनगर के लिए शुरू होने जा रही वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस ट्रेन के जरिये जम्मू से श्रीनगर का रास्ता केवल 3 घंटे का रह जाएगा।
PM मोदी ने चिनाब ब्रिज का निरीक्षण किया
पीएम मोदी कश्मीर के चिनाब ब्रिज पर पहुंच गए हैं। उन्होंने यूएसबीआरएल (उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक) परियोजना पर एक प्रदर्शनी देखने के दौरान जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह से बात की। उन्होंने परियोजना पर काम करने वाले लोगों के साथ भी बातचीत की।
जम्मू-कश्मीर पहुंचे PM मोदी
पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर पहुंच गए हैं। थोड़ी देर में कश्मीर घाटी को सबसे बड़ी सौगात मिलने जा रही है। चिनाब पुल और अंजी पुल का लोगों को बेसब्री से आज का इंतजार था। वहीं, वंदे भारत ट्रेन में बैठे लोकल पैसेंजर बेहद एक्साइटेड हैं। इस सफर को कश्मीर के विकास में मील का पत्थर बता रहे हैं।