पीएम मोदी ने मंत्रिमंडल संग देखी ‘The Sabarmati Report’, विक्रांत मैसी और कास्ट भी रही मौजूद

The Sabarmati Report: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीती शाम मंत्रिमंडल संग ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखी। इसकी स्क्रीनिंग नई दिल्ली स्थित संसद भवन में रखी गई थी जिसमें इसके लीड एक्टर दौरान विक्रांत मैसी भी मौजूद रहे।

PM Modi Watched The Sabarmati Report: अभिनेता विक्रांत मैसी की हालिया रिलीज फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की देशभर में तारीफें हो रही हैं। बीती शाम नई दिल्ली स्थित संसद भवन में इस फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी जहां प्रधानमंत्री संग पूरे मंत्रिमंडल के साथ इस फिल्म का आनंद लिया। स्पेशल स्क्रीनिंग में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने फिल्म देखने के बाद इसके मेकर्स की तराफी की।

पीएम मोदी ने सोमवार को एक्स पर एनडीए सांसदों के साथ द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखते हुए कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, साथ ही लिखा- मैं फिल्म के निर्माताओं की उनके प्रयास के लिए सराहना करता हूं। तस्वीरों में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, मनसुख मांडविया, जेपी नड्डा और किरण रिजिजू समेत तमाम मंत्रिमंडल के दिग्गज देखे जा सकते हैं।

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews