Fri. Jul 25th, 2025

बीहू नृत्य, ढोल और तिरंगों के साथ PM मोदी का जोरदार Welcome

लंदन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो-दिवसीय यात्रा के पहले चरण में बुधवार को ब्रिटेन पहुंचे. यहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. उनकी इस यात्रा से दोनों देश मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करके द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करेंगे.

यात्रा पूर्व बयान में पीएम मोदी ने कहा था कि भारत और ब्रिटेन एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी साझा करते हैं जिसमें हाल के वर्षों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है. इस दौरान दोनों देशों के बीच कई क्षेत्रों में खासकर निवेश, प्रौद्योगिकी, नवाचार, रक्षा, शिक्षा और अनुसंधान में अपेक्षित प्रगति हुई.

पीएम मोदी अपने ब्रिटिश समकक्ष कीर स्टारमर के साथ चर्चा करेंगे. दोनों नेताओं के पास आर्थिक साझेदारी को और बढ़ाने का अवसर होगा, जिसका उद्देश्य दोनों देशों में समृद्धि, विकास और रोजगार सृजन को बढ़ावा देना है. प्रधानमंत्री मोदी चार्ल्स तृतीय से भी मुलाकात करेंगे.

पदभार ग्रहण करने के बाद से यह प्रधानमंत्री की यूनाइटेड किंगडम की चौथी यात्रा है. पिछले वर्ष ही प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री स्टारमर दो बार मिल चुके हैं. दोनों देश इस साझेदारी को और बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस व्यापार समझौते का मूल लक्ष्य दोनों देशों के बीच आयात, निर्यात पर शुल्कों को समाप्त या कम करना है. इससे भारतीय उत्पाद ब्रिटेन में और भारतीय उत्पाद ब्रिटेन में प्रतिस्पर्धी बनेंगे. इन दोनों देशों के बीच साल 2030 तक अपने व्यापार को 120 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य है. अपनी यात्रा के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री मोदी मालदीव जाएँगे.

ब्रिटेन में प्रवासी भारतीयों ने पीएम मोदी का स्वागत किया

ब्रिटेन में प्रवासी भारतीयों ने पीएम मोदी की यात्रा पर गर्व और उत्साह व्यक्त किया. उन्हें वैश्विक और आध्यात्मिक दोनों ही रूपों में एक दूरदर्शी नेता बताया. कई लोगों को उम्मीद है कि यह यात्रा भारत-ब्रिटेन संबंधों को और मजबूत करेगी, खासकर व्यापार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के क्षेत्र में.

पीएम मोदी से मिलने लंदन पहुंची प्रवासी भारतीय सदस्य गायत्री लोखंडे ने एएनआई से कहा, ‘हम उनसे मिलने के लिए बहुत उत्साहित हैं. मैं उनसे ओडिशा में एक प्रवासी भारतीय कार्यक्रम के दौरान मिली थी. यह मेरा दूसरा मौका होगा. मैं ‘भारत को जानिए’ क्विज की विजेता के रूप में यहां आई हूं. हम प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ होने वाले व्यापार समझौते का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.’

कई लोगों के लिए भारत से जुड़ाव पीढ़ियों से मजबूत रहा है. ब्रिटेन में जन्मी और पली-बढ़ी एक युवा प्रवासी अनघा ने प्रधानमंत्री और उनके परिवार पर उनके प्रभाव के प्रति अपनी प्रशंसा व्यक्त की. कहा, ‘मेरे माता-पिता महाराष्ट्र से हैं. मैं अपने दादा-दादी और गाँवों और शहरों में रहने वाले अपने परिवार से प्रधानमंत्री मोदी के बारे में सकारात्मक बातें सुनती रही हूं. भारत विश्व स्तर पर अग्रणी है.

प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए एकत्रित परिवारों ने भी इसी तरह की भावनाएं व्यक्त की. अपने परिवार के साथ आए रामचंद्र शास्त्री ने प्रधानमंत्री मोदी की वैश्विक दृष्टि और सांस्कृतिक गहराई की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी एक क्रांतिकारी व्यक्ति हैं. वह न केवल भारत के विकास की बात करते हैं, बल्कि पूरे विश्व के विकास की बात करते हैं. वह वेद, पुराण, उपनिषद जैसे सभी शास्त्रों को समझते हैं और सभी लोगों के कल्याण की बात करते हैं. मुझे उनसे दोबारा मिलने का अवसर पाकर बहुत खुशी हो रही है.’

ब्रिटेन में दाऊदी बोहरा समुदाय ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया

ब्रिटेन में भारतीय प्रवासियों में विशेष रूप से दाऊदी बोहरा समुदाय के सदस्यों ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. लंदन में समुदाय के एक सदस्य ने कहा कि पीएम मोदी का स्वागत कर बेहद उत्साहित हैं. आगे कहा कि पीएम मोदी का दाऊदी बोहरा समुदाय के साथ सालों से गहरा नाता रहा है. और एक गौरवान्वित दाऊदी बोहरा और एक ब्रिटिश नागरिक होने के नाते, हम उनका ब्रिटेन में स्वागत करते हैं और उनसे मिलने के लिए उत्सुक हैं.’

दाऊदी बोहरा समुदाय के एक अन्य सदस्य ने भी इसी भावना को दोहराते हुए कहा, ‘मैं बहुत उत्साहित हूं. प्रधानमंत्री मोदी से व्यक्तिगत रूप से मिलने का यह मेरा पहला मौका है. वह दाऊदी बोहरा समुदाय के बहुत अच्छे मित्र हैं. उनसे मिलकर मुझे हमेशा खुशी होगी. हम उनका स्वागत करते हैं और उम्मीद करते हैं कि एक दिन वह ब्रिटेन में हमारी मस्जिद में भी आएंगे.’

बिहू नृत्य से पीएम मोदी का स्वागत

लंदन में एक नृत्य समूह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिटेन यात्रा के दौरान उनके स्वागत में असम का पारंपरिक बिहू नृत्य प्रस्तुत करेगा. कलाकारों ने इस अवसर पर गर्व और उत्साह व्यक्त किया. नृत्य समूह की सदस्य मधुस्मिता बोरगोहेन ने कहा, ‘मैं असम से हूँ और पिछले 12 वर्षों से ब्रिटेन में रह रही हूं. मैं बता नहीं सकती कि आज प्रधानमंत्री मोदी को देखकर मुझे कितनी खुशी हो रही है. आज हम बिहू नृत्य प्रस्तुत करेंगे.’

प्रवासी भारतीयों ने पीएम मोदी से मुलाकात की

लंदन में प्रवासी भारतीयों ने पीएम मोदी से मिलने के बाद खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि ये पल भावनात्मक रूप से अभिभूत करने वाला रहा. प्रवासी भारतीयों में से एक गहना गौतम ने प्रधानमंत्री को करीब से देखने के बाद अपनी खुशी साझा की. उन्होंने कहा, ‘मैं अभी-अभी प्रधानमंत्री से मिली. वह हमारे पास से गुजरे. यह एक अवास्तविक क्षण था. मुझे उनसे हाथ मिलाने का मौका मिला. वह बहुत ऊर्जावान हैं. यह एक अद्भुत अनुभव था. यहां के लोगों का उत्साह और ऊर्जा एक अलग ही स्तर पर है.’

भारतीय समुदाय द्वारा गर्मजोशी से स्वागत पर पीएम मोदी ने आभार जताया

प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन की अपनी यात्रा के दौरान भारतीय समुदाय द्वारा दिए गए उत्साहपूर्ण स्वागत के लिए आभार व्यक्त किया. साथ ही भारत की प्रगति के प्रति उनके स्नेह और प्रतिबद्धता को उत्साहजनक बताया. एक्स पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘यूके में भारतीय समुदाय द्वारा किए गए गर्मजोशी भरे स्वागत से अभिभूत हूं. भारत की प्रगति के प्रति उनका स्नेह और जुनून सचमुच उत्साहजनक है.’ प्रवासी समुदाय के सदस्यों ने प्रधानमंत्री से मिलने के बाद खुशी और प्रशंसा व्यक्त की और इस पल को अवास्तविक और भावनात्मक रूप से अभिभूत करने वाला बताया.

About The Author