PM Modi Jharkhand Visits : “जब तक जिंदा हूं…” PM मोदी ने आरक्षण को लेकर जनसभा को किया सम्बोधित

PM Modi Jharkhand Visits : आज PM मोदी ने झारखंड के गुमला में एक जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक जिंदा हूं दलित, OBC का आरक्षण किसी को चोरी नहीं करने दूंगा।
PM Modi Jharkhand Visits : गुमला : लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड के गुमला जिले में PM मोदी ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया। PM मोदी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जितने लोग मैदान में हैं उससे ज्यादा तो बाहर में हैं। सैंकड़ों लोग अभी रास्ते में होंगे, जो लोग धूप में बैठे हैं उनसे क्षमा मांगता हूं वह तपस्या कर रहे हैं। PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा के गांव जाने का मुझे सौभाग्य मिला। भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली की मिट्टी को मैने माथे पर तिलक लगाकर अपने को गौरवान्वित महसूस किया। भगवान बिरसा मुंडा से मुझे हर चुनौती से प्रेरणा मिलती है।
कांग्रेस पर किया हमला
जनसभा को सम्बोधित करने के दौरान PM मोदी ने कांग्रेस पर हमला भी किया। PM मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि अविभाजित आंध्र प्रदेश में पार्टी ने पिछड़ा वर्ग का आरक्षण मुसलमानों को देकर राज्य को तुष्टीकरण की प्रयोगशाला बना दिया। PM ने कहा कि तेलंगाना में 26 जातियां लंबे समय से OBC का दर्जा मांग रही हैं लेकिन कांग्रेस ने इसे मंजूरी नहीं दी बल्कि रातोंरात मुसलमानों को ओबीसी में श्रेणीबद्ध कर दिया।
आरक्षण नहीं करने दूंगा चोरी
लोकसभा चुनाव 2024 में आरक्षण का मुद्दा लगातार गरमाया हुआ है। कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगा रही है। कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि पार्टी संविधान बदल कर आरक्षण खत्म कर देगी। वहीं, BJP और PM मोदी भी धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण देने के लिए कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं। अब PM मोदी ने आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस पर एक और हमला किया है। PM ने कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि जब तक वह जीवित हैं दलितों, आदिवासियों और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) का आरक्षण मुसलमानों को धर्म के आधार पर नहीं देने देंगे।