PM Modi US visit: मोदी से मिले एलन मस्क, बच्चे भी थे साथ

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान गुरुवार (13 फरवरी) को टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने मुलाकात की। इस दौरान उनके बच्चे भी मौजूद रहे। EV-AI सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान गुरुवार (13 फरवरी) को टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने मुलाकात की। वाशिंगटन डीसी के ब्लेयर हाउस में हुई इस मीटिंग के लिए मस्क अपने बच्चों के साथ पहुंचे थे। विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद रहे।

PM मोदी इन बिंदुओं पर चर्चा
पीएम मोदी से एलन मस्क की यह मुलाकात कई मायनों में अहम मानी जा रही है। भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन, सौर ऊर्जा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), सेमीकंडक्टर, अंतरिक्ष और अन्य तकनीकी क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। एलन मस्क ने भारतीय मार्केट में टेस्ला के निवेश और स्टारलिंक इंटरनेट सेवाओं की संभावनाओं पर भी बात की। एलन मस्क ने इस दौरान पीएम मोदी को उपहार भी दिए।
मोदी से एलन मस्क के मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। जिनमें मस्क के बच्चे एक्स, स्ट्राइडर और एज्योर गंभीरता से बैठे दिख रहे हैं। जबकि, मस्क प्रधानमंत्री मोदी के साथ चर्चा में व्यस्त हैं। एलन मस्क का छोटा बेटा X अपनी चंचलता के लिए अक्सर सुर्खियां में रहता है।
एनएसए और तुलसी गाबार्ड से मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस यात्रा के बाद गुरुवार को वाशिंगटन डीसी पहुंचे। यहां उन्होने एनएसए माइकल वाल्ट्ज और राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गाबार्ड (Tulsi Gabbard) से भी मुलाकात की है। तुलसी गाबार्ड बुधवार को ही खुफिया निदेशक बनाई गईं हैं। दोनों से मुलाकात की तस्वीरें साझा कर पीएम मोदी ने लिखा भारत-यूएसए मित्रता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई। तुलसी हमेशा से इसकी प्रबल समर्थक रही हैं।