बिहार में फिर से NDA की सरकार… बंपर वोटिंग के बाद औरंगाबाद में बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के औरंगाबाद में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पहले चरण के मतदान के बाद NDA की बंपर जीत का दावा किया. उन्होंने ‘डबल इंजन सरकार’ के तहत बिहार में हुए विकास कार्यों, राम मंदिर निर्माण, अनुच्छेद 370 हटाने जैसे वादों को पूरा करने का जिक्र किया. पीएम मोदी ने RJD-कांग्रेस पर जंगलराज का आरोप लगाते हुए जनता से सतर्क रहने की अपील की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के औरंगाबाद में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. राज्य में पहले चरण की वोटिंग के बाद पीएम मोदी की ये पहली रैली थी. उन्होंने बंपर वोटिंग के बाद कहा कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार आ रही है. फिर से सुशासन की सरकार आ रही है. 6 नवंबर यानी गुरुवार को हुई पहले चरण में करीब 64.46 प्रतिशत मतदान हुआ था.
पीएम ने कहा, बिहार के नौजवानों ने भी आरजेडी के झूठ के पिटारे को खारिज कर दिया है. बिहार का मतदाता नरेंद्र-नीतिश के ट्रैक रिकॉर्ड पर भरोसा कर रहा है. पहले चरण के मतदान से यह तय है कि फिर एक बार एनडीए सरकार. पीएम ने कहा, हमारी डबल इंजन की सरकार ने बिहार के विकास के लिए 3 गुना ज्यादा पैसे दिए. बिहार में आज हर इलाके में सड़कें, पुल, रेलवे के ट्रे, अस्पताल और कॉलेज बन रहे हैं. एनडीए के पास लोगों की जरूरतों के हिसाब से अलग-अलग योजना है.
राम मंदिर, ऑपरेशन सिंदूर का किया जिक्र
पीएम मोदी ने कहा, मोदी ने कहा था, राम मंदिर बनेगा और डंके की चोट पर राम मंदिर बन गया. मोदी ने वादा किया था, अनुच्छेद 370 की दीवार गिरेगी और फिर अनुच्छेद 370 हट गया. मोदी ने बिहार की इसी धरती पर कहा था कि पहलगाम हमले का बदला लिया जाएगा और फिर देश ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को तबाह होते हुए देखा.
पीएम ने आगे कहा, मैंने वन रैंक, वन पेंशन का वादा हमारे देश की रक्षा करने वाले वीर जवानों से किया था. आज, 7 नवंबर को वन रैंक, वन पेंशन लागू हुए 11 साल पूरे हो रहे हैं. हमारे सैनिक परिवार पिछले 4 दशकों से वन रैंक, वन पेंशन की मांग कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस ने हर बार उनसे झूठ बोला. मैंने अपने सैनिक भाइयों और बहनों को वन रैंक, वन पेंशन लागू करने की गारंटी दी थी, और ये गारंटी पूरी भी की.
पीएम ने कहा, इन 11 वर्षों में, हमारे रिटायर्ड फौजी भाई-बहनों और उनके परिवारों को एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि दी जा चुकी है.
बिहार माओवादी आतंक से हो रहा मुक्त
पीएम ने आगे कहा, जब आपने दिल्ली में मोदी को बैठाया, तब मैंने तय किया कि नक्सलवाद और माओवादी आतंक की कमर तोड़ कर रहूंगा. हमने नक्सलवाद, माओवादी आतंक के खिलाफ कार्रवाई की. आज बिहार, माओवादी आतंक के डर से मुक्त हो रहा है. माओवादी आतंक अब समाप्त होने की कगार पर है.
RJD-कांग्रेस पर साधा निशाना
पीएम ने आरजेडी और कांग्रेस पर इस दौरान जमकर निशाना साधा. पीएम ने कहा, जंगलराज वालों के पास वो सब कुछ है, जो नौकरी और निवेश, दोनों के लिए खतरा है. ये लोग अभी से बच्चों को रंगदार बनाने की बातें कर रहे हैं. ये खुली घोषणा कर रहे हैं, “भैया की सरकार” आएगी तो कट्टा, दोनाली, फिरौती… यही सब चलेगा. इसलिए इन लोगों से सतर्क रहना है, बिहार को कट्टा सरकार नहीं चाहिए.
PM ने किसानों का किया जिक्र
पीएम मोदी ने इस मौके पर किसानों का भी जिक्र किया. पीएम ने कहा, कांग्रेस ने छोटे किसानों को कभी पूछा तक नहीं. ये मोदी हैं, जो किसानों की सच्ची चिंता करते हैं. हमारी सरकार किसानों को सालाना 6,000 रुपये की सहायता राशि देती है. अब जब बिहार में फिर से एनडीए सरकार बनेगी, तो किसानों को 3 हजार रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे यानी कुल 9 हजार रुपये सालाना की सहायता.
पीएम ने आगे कहा, कांग्रेस और आरजेडी वाले सत्ता के लिए किसी को भी धोखा दे सकते हैं. औरंगाबाद इसका सबसे बड़ा गवाह है. यहां जो कुछ हुआ, उसे पूरा बिहार देख चुका है. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष का आरजेडी ने अपमान किया. आरजेडी ने कांग्रेस को वही सीटें दीं, जिन्हें वो पिछले 3540 वर्षों से जीत नहीं पाई है. आरजेडी ने कांग्रेस के कनपटी पर कट्टा रखकर मुख्यमंत्री की उम्मीदवारी छीन ली. जो लोग अपने साथियों को धोखा दे सकते हैं, क्या वो बिहार की जनता के सगे हो सकते हैं?

