Thu. Jul 3rd, 2025

PM Modi Letter : चुनाव की घोषणा से पहले PM मोदी ने देशवासियों से पत्र के ज़रिये विकसित भारत पर मांगे सुझाव…

PM Modi Letter :

PM Modi Letter : PM मोदी ने शुक्रवार की रात को देशवासियों को एक पत्र लिखा। इस पत्र में उन्होंने विकसित भारत के लिए सुझाव मांगे।

PM Modi Letter : नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव से पहले देशवासियों को एक पत्र लिखा है। यह पत्र भारत सरकार के विकसित भारत संपर्क केंद्र द्वारा देशभर की जनता को भेजा गया है। पीएम मोदी ने चिट्ठी में देश की जनता को ‘परिवारजन’ कहकर संबोधित किया है। पत्र में उन्होंने लिखा, आपका और हमारा साथ अब एक दशक पूरा करने जा रहा है। मेरे 140 करोड़ परिवारजनों के साथ विश्वास, सहयोग और समर्थन से जुड़ा यह मजबूत रिश्ता मेरे लिए कितना विशेष है, इसे शब्दों में व्यक्त कर पाना कठिन है।

पत्र में PM ने लिखा


पत्र में लिखा गया कि, ““आपका और हमारा साथ अब एक दशक पूरा करने जा रहा है। मेरे 140 करोड़ परिवारजनों के साथ विश्वास, सहयोग और समर्थन से जुड़ा यह मजबूत रिश्ता मेरे लिए कितना विशेष है, इसे शब्दों में व्यक्त कर पाना कठिन है।मेरे परिवारजनों के जीवन में आया सकारात्मक बदलाव ही बीते 10 वर्षों में हमारी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि, सबसे बड़ी पूंजी है. अपनी हर नीति, हर निर्णय के जरिए गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के जीवन स्तर को सुधारने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए कृतसंकल्पित सरकार ने जो ईमानदार प्रयास किए हैं, उनके सार्थक परिणाम हमारे सामने हैं।”

हमारे साथ को एक दशक हुआ पूरा
प्रधानमंत्री ने पिछले 10 साल का कार्यकाल में अपनी सरकार के कार्यों का लेखा-जोखा पेश करते हुए लिखा, “प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए पक्के मकान, सभी के लिए बिजली, पानी, गैस की समुचित व्यवस्था, आयुष्मान भारत योजना के जरिए इलाज की व्यवस्था, किसान भाई-बहनों को आर्थिक मदद, मातृ वंदना योजना के जरिए माताओं-बहनों को सहायता जैसे अनेक प्रयास सिर्फ और सिर्फ इसलिए फलीभूत हो पाए हैं, क्योंकि आपका भरोसा, आपका विश्वास मेरे साथ था।”

लोगों से मांगा आशीर्वाद और सुझाव
PM मोदी ने इसी के साथ कहा कि विकसित भारत के निर्माण के जिस संकल्प के साथ देश आगे बढ़ रहा है, उसकी पूर्ति में मुझे आपके विचारों, सुझावों, साथ और सहयोग की आवश्यकता है। पीएम ने कहा कि मुझे विश्वास है कि आपका आशीर्वाद और समर्थन हमें निरंतर मिलता रहेगा। राष्ट्रनिर्माण के लिए हमारे प्रयास बिना थके, बिना रुके अनवरत जारी रहेंगे, यह मोदी की गारंटी है।

About The Author