उत्तराखंड की 25वीं वर्षगांठ पर PM मोदी ने जारी किया डाक टिकट
उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर आयोजित रजत जयंती समारोह में हिस्सा लेने PM मोदी देहरादून पहुंचे हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने रजत जयंती समारोह की बधाई भी दी है।
देहरादून: उत्तराखंड की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर PM मोदी उत्तराखंड के दौरे पर हैं। यहां प्रधानमंत्री मोदी राज्य के रजत जयंती समारोह में भाग ले रहे हैं. वे यहां करोड़ों रुपये की कई विकास परियोजनाओं का ऐलान भी करेंगे। पीएम मोदी ने उत्तराखंड के लोगों को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि राज्य निरंतर पर्यटन सहित अन्य क्षेत्रों में प्रगति पर है। इस खबर में पढ़ें PM मोदी के उत्तराखंड दौरे की लेटेस्ट जानकारी।
यहां देखें प्रधानमंत्री के उत्तराखंड दौरे का पल-पल का अपडेट
– उत्तराखंड की 25वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री मोदी ने डाक टिकट जारी कर दिया है। यहां देहरादून में हो रहे रजत जयंती समारोह में PM मोदी हिस्सा ले रहे हैं।
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के गठन के रजत जयंती समारोह में शामिल हुए। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) गुरमीत सिंह और सीएम पुष्कर सिंह धामी भी उनके साथ मौजूद हैं।
– उत्तराखंड की 25वीं वर्षगांठ पर PM मोदी देहरादून पहुंच गए हैं। यहां वे राज्य की स्थापना दिवस पर आयोजित रजत जयंती समारोह में भाग लेंगे।
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड राज्य के गठन के 25 साल पूरे होने के मौके पर देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान में आयोजित रजत जयंती समारोह में शामिल होंगे। राज्य स्थापना दिवस के समारोह के लिए यहां भव्य तैयारियां की गई हैं। इसमें लगभग 1 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।
– उत्तराखंड गठन के रजत जयंती समारोह में पीएम मोदी के शामिल होने पर बीजेपी विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा, “लोग बहुत उत्साहित हैं। पीएम मोदी का आना इस पल को और भी खास बना देगा। जब भी पीएम मोदी आते हैं। उत्तराखंड को कुछ न कुछ देकर जाते हैं। हमें यकीन है कि आज भी ऐसा ही होगा।”
– PM मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, ”उत्तराखंड की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर राज्य के मेरे सभी भाई-बहनों को अनेकानेक शुभकामनाएं। प्रकृति की गोद में बसी हमारी यह देवभूमि आज पर्यटन के साथ-साथ हर क्षेत्र में प्रगति की नई रफ्तार भर रही है। प्रदेश के इस विशेष अवसर पर मैं यहां के विनम्र, कर्मठ और देवतुल्य लोगों की सुख-समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।”

