PM Modi: PM मोदी की शिक्षण संस्थानों को नयी सौगात, 3 IIT और IIM समेत कई एजुकेशनल संस्थानों का करेंगे उद्घाटन
![](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/02/b58254bd-35f6-4291-a9a8-a392ba92609f-1024x576.jpg)
PM Modi: पीएम मोदी एजुकेशनल संस्थानों को बढ़ावा देने के लिए 13,375 करोड़ रुपये की की नए प्रोजेक्ट्स की शुरुवात करने वाले हैं। जिसके तहत, नेशनल लेवल पर कई बड़े शैक्षणिक संस्थानों का उद्घाटन कर आधारशिला रखेंगे।
देश में एजुकेशन सेक्टर के विकास के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। पीएम मोदी की नेतृत्व में देश में शिक्षा के क्षेत्र में कई नई पहल की शुरुआत की गई है। इसी बीच पीएम मोदी 20 फरवरी 2024 को देश में एजुकेशनल सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए 13,375 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का लोकार्पन करेंगे। जिसके तहत, नेशनल लेवल पर कई बड़े शैक्षणिक संस्थानों का उद्घाटन करेंगे। जिससे देश के युवा नव दुनिया के साथ विकास की ओर अग्रसित होगा।
पीएम मोदी आईआईटी भिलाई, आईआईटी तिरूपति, आईआईटी जम्मू, आईआईआईटीडीएम कांचीपुरम के स्थायी परिसर को देश को समर्पित करेंगे। यूपी के कानपुर में स्थित भारतीय कौशल संस्थान और केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के दो परिसर देवप्रयाग (उत्तराखंड) और अगरतला का भी उद्घाटन करेंगे। साथ ही तीन नए आईआईएम की भी आधारशिला रखी जाएगी। प्रधानमंत्री देश में तीन नए आईआईएम यानी आईआईएम जम्मू, आईआईएम बोधगया और आईआईएम विशाखापत्तनम का भी उद्घाटन करेंगे।
पीएम मोदी जम्मू में एम्स का भी करेंगे उद्घाटन
देश में मेडिकल क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए मेडिकल कॉलेजों में निरंतर बढ़ोतरी की जा रही है। वहीं पीएम मोदी 20 फरवरी को जम्मू को एक बेहतरीन तोहफा देने की तैयारी कर रहे हैं। जिसके तहत, जम्मू में एम्स, 125 सीटों वाला मेडिकल कॉलेज और 60 सीटों वाला नर्सिंग कॉलेज का भी उद्घाटन करने वाले हैं।