Sat. Sep 13th, 2025

UP-उत्तराखंड के दौरे पर PM मोदी, वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री से करेंगे मुलाकात

 आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का दौरा करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान, वह अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और उसके बाद उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। काशी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री की मेजबानी करने के बाद पीएम मोदी उत्तराखंड के लिए रवाना होंगे।

मॉरीशस के पीएम की मेजबानी

प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 11:30 बजे वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम की मेजबानी करेंगे। दोनों नेताओं के बीच आर्थिक सहयोग और पर्यटन जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। मॉरीशस के प्रधानमंत्री गंगा आरती में भी भाग लेंगे और बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे। यह यात्रा दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने का एक अवसर है।

बुधवार को वाराणसी पहुंचे मॉरीशस के पीएम

मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम बुधवार को वाराणसी पहुंचे, जहां उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने उनका स्वागत किया। वाराणसी का यह दौरा मॉरीशस के प्रधानमंत्री की 9 से 16 सितंबर तक की भारत यात्रा का हिस्सा है। गणमान्य अतिथि का भव्य स्वागत किया गया। आम जनता और भाजपा कार्यकर्ता हवाई अड्डे से होटल ताज तक पूरे मार्ग पर स्वागत के लिए खड़े रहे।

दोनों देशों के बीच इन मुद्दों पर चर्चा

दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच स्वास्थ्य, शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, बुनियादी ढांचा, साथ ही नवीकरणीय ऊर्जा, डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचा और समुद्री अर्थव्यवस्था जैसे उभरते क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के अवसरों पर भी चर्चा होगी।

काशी से देहरादून के लिए रवाना होंगे पीएम मोदी

काशी में मॉरीशस के पीएम की मेजबानी करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी देहरादून रवाना होंगे, जहां वो शाम 4:15 बजे उत्तराखंड के उत्तरकाशी और चमोली जैसे बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। शाम 5 बजे प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और वहां के अधिकारियों के साथ एक हाई लेवल मीटिंग करेंगे।

About The Author