Sat. Oct 18th, 2025

बिहार और यूपी के दौरे पर PM मोदी, दोनों राज्यों को देंगे कई बड़े तोहफे

PM Modi In Maharashtra

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सिक्किम, पश्चिम बंगाल और बिहार में जनता को कई विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया है। पश्चिम बंगाल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए वह सूबे की तृणमूल सरकार पर जमकर बरसे थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार और उत्तर प्रदेश को 90 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने गुरुवार को पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया थी और शहर के बाहरी इलाके में स्थित बिहटा एयरपोर्ट पर एक नए असैन्य परिसर की आधारशिला रखी थी। उन्होंने पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सूबे की तृणमूल सरकार पर भी करारा हमला बोला था। पीएम मोदी के बिहार और यूपी के दौरे से जुड़े हर बड़े अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें:

दूसरी बार बिहार बीजेपी दफ्तर पहुंचे थे पीएम

बीजेपी दफ्तर में PM मोदी की बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ चली करीब डेढ़ घंटे की बैठक में पीएम ने चुनाव में जीत का मंत्र दिया। प्रधानमंत्री दूसरी बार भाजपा प्रदेश कार्यालय में आए थे, इससे पहले 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान आए थे। इस बैठक में 180 लोगों के बैठने की व्यवस्था थी।

कानपुर में शुभम द्विवेदी के परिजनों से मिलेंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कानपुर में पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार वालों से मिलेंगे। वह कानपुर पहुंचते ही एयरपोर्ट पर सबसे पहले शुभम के परिवार से मिलेंगे। पीएम मोदी शुभम की पत्नी और माता-पिता से मुलाकात करेंगे।

कानपुर में अन्य विकास परियोजनाएं

कानपुर में पीएम 441 करोड़ रुपये की सड़क और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे:

  • गौरिया पाली मार्ग का चौड़ीकरण (113 करोड़ रुपये)।
  • नर्वल-डिफेंस मोड़ मार्ग का चौड़ीकरण (187.37 करोड़ रुपये)।
  • बिनगंवा में 40 एमएलडी टर्सरी ट्रीटमेंट प्लांट (296.33 करोड़ रुपये)।

    ग्रेटर नोएडा, एटा और खुर्जा को भी तोहफा

    कानपुर के बाद पीएम ग्रेटर नोएडा, एटा और खुर्जा में परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें जनता को ये तोहफे मिलेंगे:

    • ग्रेटर नोएडा में दो 132 केवी उपकेंद्र (322 करोड़ रुपये)।
    • एटा में 14,628 करोड़ की जवाहरपुर तापीय परियोजना।
    • खुर्जा में 5,544 करोड़ की तापीय परियोजना।

      कानपुर मेट्रो में बनाए गए 5 नए स्टेशन

      कानपुर मेट्रो के नए सेक्शन से मोतीझील से कानपुर सेंट्रल तक 16 किमी की दूरी 28 मिनट में पूरी होगी। 5 नए स्टेशन बनाए गए हैं जिनके नाम चुन्नीगंज, बड़ा चौराहा, नवीन मार्केट, नयागंज और कानपुर सेंट्रल हैं। किराया 10-40 रुपये के बीच रहेगा।

      कानपुर को 47,573 करोड़ की सौगात

      पीएम मोदी आज कानपुर में 47,573 करोड़ रुपये की 15 बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। मुख्य परियोजनाएं:

About The Author