PM Modi Oath Ceremony : दिल्ली में कल से दो दिन नो फ्लाइंग जोन, धारा 144 रहेगी लागू
PM Modi Oath Ceremony : PM नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरे शपथ ग्रहण को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने रविवार से दो दिन (9 व 10 जून) तक राष्ट्रीय राजधानी को उड़ान प्रतिबंधित क्षेत्र (नो फ्लाइंग जोन) घोषित किया है।
PM Modi Oath Ceremony : नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं। उनके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए इस बार भी तमाम विदेशी मेहमानों को भारत आने का न्यौता दिया गया है। ऐसे में दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान पैराग्लाइडर, पैरा- मोटर्स, हैंग ग्लाइडर, यूएवी, यूएएस, हॉट एयर बलून, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट और रिमोट से संचालित विमानों की उड़ान पर प्रतिबंध रहेगा। लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अर्थात जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं और दिल्ली को अभेद्य किले में तब्दील किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस ने शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर दो दिन के लिए राजधानी में नो फ्लाई जोन (No Fly Zone) घोषित किया है।
तीन स्तरीय सुरक्षा के इंतजाम
■ आंतरिक परिधि : राष्ट्रपति भवन और कर्तव्य पथ के आसपास का उच्च सुरक्षा क्षेत्र। शपथ समारोह यहीं होगा।
■ बाहरी परिधि : उन होटलों के आसपास सुरक्षा की दूसरी परत, जहां विदेशी राष्ट्राध्यक्ष और गणमान्य व्यक्ति ठहरेंगे। इनमें ताज, मौर्य, लीला और ओबेरॉय होटल शामिल हैं।
■ सबसे बाहरी परिधि मध्य दिल्ली के आसपास सुरक्षा की तीसरी परत, जिसमें जमीन से हवा तक निगरानी और व्यापक सुरक्षा कवर शामिल है।
इस तरह होगी पुख्ता निगहबानी
■ खुफिया जानकारी जुटाना: खुफिया एजेंसियां सुरक्षा खतरों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए विदेशी एजेंसियों से समन्वय कर रही हैं। हर विदेशी नेता के लिए व्यक्तिगत
खतरे का आकलन किया जा रहा है।
■ बैकग्राउंड चेक : होटल कर्मचारियों की बैकग्राउंड जांच की जाएगी, ताकि सुनिश्चित हो सके कि उनसे सुरक्षा जोखिम नहीं है।
■ अलग कंट्रोल रूम स्थिति पर नजर रखने और किसी भी सुरक्षा खतरे का जवाब देने के लिए अलग नियंत्रण कक्ष बनेगा।
■ राज्य सीमाएं सील किसी भी अनधिकृत प्रवेश को रोकने के लिए राज्य की सीमाओं को सील कर दिया जाएगा।
■ बढ़ाई जाएगी सुरक्षा : इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सुरक्षा उपस्थिति बढ़ाई जाएगी। परिचालन आवश्यकताओं के आधार पर प्रतिबंधों को और बढ़ाया जा सकता है।
धारा 144 रहेगी लागू
9 और 10 जून को दिल्ली में धारा 144 लागू रहेगी। इन दो दिनों के लिए दिल्ली को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है। इस बीच ड्रोन उड़ाने, पैराग्लाइडिंग पर रोक लगा दी गई है। शपथ ग्रहण समारोह की सुरक्षा में एसपीजी, राष्ट्रपति के सुरक्षा गार्ड, आईटीबीपी, दिल्ली पुलिस, खुफिया विभाग की टीमें, अर्द्धसैनिक बलों के जवान, एनएसजी के ब्लैक कैट कमांडो और एनडीआरएफ की टीमें मौजूद रहेंगी। वहीं जिन होटलों में विदेशी मेहमान ठहरेंगे, उनकी सुरक्षा के लिए भी केंद्रीय एजेंसियों की सलाह खास इतजाम किए गए हैं।