PM Modi Oath Ceremony : PM मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे खरगे, कांग्रेस ने की पुष्टि
PM Modi Oath Ceremony : आज नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी उपस्थित रहेंगे।
PM Modi Oath Ceremony : नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। पीएम मोदी आज शाम 7:15 बजे लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे। इस समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष के मौजूद होने की पुष्टि कांग्रेस ने ही की है। कांग्रेस ने एक बयान में कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे राज्यसभा में विपक्ष के नेता के रूप में शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे।
यह निर्णय इंडिया ब्लॉक के कई नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद लिया गया है। हालांकि, इंडिया ब्लॉक की सहयोगी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) इस समारोह में शामिल नहीं होगी। बता दें कि इस बार भाजपा पूर्ण बहुमत से चूक गई है और एनडीए गठबंधन की सहायता से सरकार बना रही है।
शनिवार को हुई थी CWC की बैठक
कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की शनिवार को हुई बैठक में तय किया गया था कि शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का फैसला INDIA ब्लॉक के दलों के साथ विचार कर लिया जाएगा। CWC की बैठक में राहुल गांधी से लोकसभा में विपक्ष के नेता की भूमिका स्वीकार करने का आग्रह किया गया। राहुल ने फैसला लेने के लिए समय मांगा है। सोनिया गांधी को कांग्रेस संसदीय दल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
बता दें कि बता दें कि शनिवार को कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा था कि कांग्रेस के नेताओं को अभी तक शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण नहीं मिला है। निमंत्रण मिलने के बाद INDIA ब्लॉक के नेताओं के साथ विचार कर सामूहिक रूप से इस संबंध में फैसला लिया जाएगा।