Thu. Jul 3rd, 2025

India Techade : PM मोदी ने 1.25 लाख करोड़ के 3 सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट्स की रखी आधारशिला, युवाओं को होगा लाभ…

India Techade :

India Techade : PM मोदी ने देश में 3 सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया। इस परियोजना के तहत देशभर में बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिलेगा।

India Techade : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम और गुजरात में 1.25 लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स की सौगात दी। उन्होंने वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए तीन सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया। ‘इंडिया टेकेड चिप्स फार विकसित भारत’ के कार्यक्रम में PM मोदी ने इन परियोजनाओं की आधारशिला रखी। आपको बता दें कि इस परियोजना के तहत गुजरात के धोलेरा, साणंद में दो सेमीकंडक्टर प्लांट शुरू किए जाएंगे। वहीं असम के मोरीगांव में एक प्लांट की शुरुआत की जाएगी। सेमीकंडक्टर उद्योग पर फोकस की नीति से देश के हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार जैसे क्षेत्रों में भी रोजगार सृजन होगा।

आज का दिन बेहद ऐतिहासिक है-PM मोदी
प्रधानमंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, सरकार टेक्नोलॉजी को एडवांस बनाने की दिशा में लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि देश के युवा तकनीक के मामले में बेहद प्रतिभा संपन्न हैं। इसलिए इनकी भूमिका अहम है। भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता है। उन्होंने कहा कि आज का दिन बेहद ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करने के लिए सरकार मजबूत कदम उठा रही है।

युवाओं को प्रदान करेगा रोज़गार
भारत में इन 3 यूनिट्स सेमीकंडक्टर का शिलान्यास 80 हजारों युवाओं को रोजगार प्रदान करेगा। इन सेमीकंडक्टक परियोजनाओं के चलते 20,000 युवाओं को एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के लिए तहत डायरेक्ट नौकरियां और करीब 60,000 इनडायरेक्ट नौकरियां मिलेंगी।

भारत को ग्लोबल हब बनाने में करेगा मदद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आज हम उज्जवल भविष्य की तरफ बहुत बड़ा मजबूत कदम भी उठा रहे हैं। आज सेमीकंडक्टर उत्पादन से जुड़े करीब सवा लाख करोड़ रुपए के तीन परियोजना का शिलान्यास हुआ है। ये भारत को सेमीकंडक्टर उत्पादन का एक ग्लोबल हब बनाने में मदद करेगा।’

About The Author