PM Modi Kuwait Visit: ‘हला मोदी’ कार्यक्रम में होंगे शामिल, द्विपक्षीय निवेश संधि पर करेंगे चर्चा

PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय कुवैत दौरे पर रवाना हो गए। यह 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला कुवैत दौरा है। इससे पहले 1981 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कुवैत का दौरा किया था।

PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय कुवैत दौरे पर रवाना हो गए। यह 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला कुवैत दौरा है। इससे पहले 1981 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कुवैत का दौरा किया था। इस यात्रा को भारत-कुवैत संबंधों में नए अध्याय की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है। कुवैत के अमीर शेख मशाल अल-अहमद अल-जाबेर अल-सबह के इन्विटेशन पर यह दौरा आयोजित किया गया है।

कुवैत के शीर्ष नेतृत्व से करेंगे मुलाकात
पीएम मोदी इस यात्रा के दौरान कुवैत के अमीर, क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। इन बैठकों में व्यापार, ऊर्जा, निवेश, संस्कृति और आपसी संपर्क जैसे क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा होगी। विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग समझौता और द्विपक्षीय निवेश संधि पर भी बातचीत होगी। यह यात्रा भारत और कुवैत के रिश्तों को नए आयाम देने का काम करेगी।

हला मोदी कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे में कुवैत के भारतीय प्रवासी समुदाय से भी मिलेंगे। ‘हला मोदी’ नामक यह कार्यक्रम शेख साद अल अब्दुल्ला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होगा। मोदी भारतीय प्रवासियों से संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं को समझने की कोशिश करेंगे। साथ ही, वह एक श्रमिक शिविर का दौरा करेंगे, जहां भारतीय ब्लू-कॉलर वर्कर्स रहते हैं। इससे भारतीय प्रवासियों को एक नई पहचान मिलेगी।

भारत-कुवैत व्यापार संबंधों को मजबूत करने की कोशिश
भारत और कुवैत के बीच व्यापारिक संबंध गहरे हैं। 2023-24 में दोनों देशों के बीच 10.47 अरब डॉलर का व्यापार हुआ। भारत के निर्यात में पिछले साल की तुलना में 34.7% की वृद्धि दर्ज की गई है। कुवैत भारत का छठा सबसे बड़ा कच्चे तेल का आपूर्तिकर्ता है और भारत की ऊर्जा आवश्यकताओं का 3% कुवैत से आता है। कुवैत इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी ने भारत में 10 अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया है।

जीसीसी देशों के साथ संबंध होंगे मजबूत
कुवैत मौजूदा समय में में खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) का अध्यक्ष है। पीएम मोदी की यात्रा को भारत और जीसीसी देशों के साथ संबंध मजबूत करने के रूप में देखा जा रहा है। जीसीसी में संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, कतर, बहरीन, ओमान और कुवैत शामिल हैं। वित्तीय वर्ष 2022-23 में भारत का जीसीसी देशों के साथ व्यापार 184.46 अरब डॉलर रहा। यह दौरा क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देगा।

भारत-कुवैत संबंधों में नए अध्याय की शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा भारत और कुवैत के रिश्तों के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, पीएम मोदी का यह दौरा न केवल मौजूदा साझेदारी को मजबूत करेगी, बल्कि भविष्य के सहयोग के नए रास्ते खोलेगा। भारतीय समुदाय की भागीदारी और कुवैत के शीर्ष नेतृत्व के साथ संवाद, इस यात्रा को और खास बना रहे हैं।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews