Sun. Jul 6th, 2025

PM Modi Kerala Visit : PM मोदी के किया गया था सुरक्षा इंतेज़ाम, रस्सी में फंसने से युवक की मौत

PM Modi Kerala Visit :

PM Modi Kerala Visit : केरल में PM मोदी के लिए किये गए सुरक्षा इंतेज़ाम में लगाई गई रस्सी में एक युवक फंस गया। जिसके बाद उस युवक की मौत हो गई।

PM Modi Kerala Visit : केरल : केरल के कोच्चि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर हैं। उनके लिए किए गए सुरक्षा इंतजाम के तहत बांधी गयी एक रस्सी में एक युवक फंस गया। रस्सी में फंसकर उस बाइक सवार की मौत हो गयी। पुलिस ने आज सोमवार को यह जानकारी दी। रविवार रात साढ़े 10 बजे हुए इस हादसे में वडुथाला के रहने वाले मनोज उन्नी की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि उन्नी को पास के एक अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। उन्नी के परिवार का कहना है कि बिना किसी चेतावनी के सड़क पर रस्सी बांध दी गयी और रात में रस्सी को देख पाना बेहद मुश्किल था।

मृतक के परिचित ने दी जानकारी
मृतक के परिचित ने जानकारी देते हुए कहा कि ”प्रधानमंत्री के दौरे के लिए सुरक्षा इंतजाम के तहत रस्सी बांधी गयी थी। रात के वक्त रस्सी दिखे, इसके लिए न तो कोई फीता बांधा गया था और ही कोई संकेत चिह्न लगाया गया था। दरअसल, पीएम मोदी आज केरल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चुनाव प्रचार के दौरान दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। केरल में 26 अप्रैल को 20 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होनी है।

About The Author