सोशल मीडिया के भी बिग बॉस हैं PM मोदी, फॉलोअर्स की संख्या जानकर रह जाएंगे दंग

पीएम मोदी सोशल मीडिया पर खूब लोकप्रिय हैं और उनके फॉलोअर्स की संख्या करोड़ों में हैं। पीएम मोदी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहते हैं, यही वजह है कि युवा उनके सारे अपडेट्स देखते रहते हैं और मोदी बन जाते हैं सोशल मीडिया के बिग बॉस।
नई दिल्ली: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज (17 सितंबर) 75वां जन्मदिन है। इस मौके पर देशभर में उत्साह का माहौल है और बीजेपी कार्यकर्ता इसे धूमधाम के साथ मनाने की तैयारी में हैं। बीजेपी नेता इस दिन को सेवा दिवस के रूप में मनाने की तैयारी कर रहे हैं। इस मौके पर देश में वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर और स्वच्छता अभियान समेत तमाम कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
वैसे तो पीएम मोदी के नाम कई उपलब्धियां हैं, लेकिन एक उपलब्धि ये भी है कि वह सोशल मीडिया की दुनिया में भी स्टार हैं और उनके फॉलोअर्स की संख्या करोड़ों में है। उन्हें एक वैश्विक नेता की पहचान भी मिली है। विदेशी यात्राओं के दौरान वैश्विक नेताओं के साथ उनकी तस्वीरें इस बात की गवाह हैं कि मोदी दुनियाभर में लोकप्रिय हैं।
सोशल मीडिया पर कितने हैं फॉलोअर्स
पीएम मोदी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उनके फेसबुक पर 51 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उनके एक्स हैंडल पर उन्हें फॉलो करने वालों की संख्या 109 मिलियन है। इंस्टाग्राम पर भी पीएम मोदी खूब लोकप्रिय हैं और उनके फॉलोअर्स की संख्या 97.2 मिलियन है।
वहीं अगर YouTube की बात करें तो इस प्लेटफॉर्म पर पीएम मोदी के 29 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। यानी इंटरनेट की दुनिया में भी पीएम मोदी उतना ही लोकप्रिय हैं, जितना रियल लाइफ में भी हैं। उनकी ये लोकप्रियता ही उन्हें बिग बॉस बनाती है।
पीएम मोदी की एक खासियत ये भी है कि वह नई चीजों को सीखने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं और टेक्नालॉजी का किस तरह बेहतर इस्तेमाल किया जाए और उससे समाज का हित भी हो, ये उनकी पहली प्राथमिकता रहती है। यही कारण है कि युवाओं के बीच पीएम मोदी खूब पॉपुलर हैं। फिर चाहें वो फर्स्ट क्लास में पढ़ने वाला बच्चा हो या फिर ग्रेजुएशन कर रहा कोई छात्र, पीएम मोदी सभी की पसंद हैं।