विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में देश को 1 लाख करोड़ की सौगात, PM मोदी ने किया ESTIC का उद्घाटन
ESTIC 2025: प्रधानमंत्री मोदी ने 1 लाख करोड़ का RDI स्कीम फंड लॉन्च की है. यह पहल निजी क्षेत्र के अनुसंधान एवं विकास को बढ़ावा देगी. ESTIC 2025 में 3000 से अधिक प्रतिभागी 11 प्रमुख तकनीकी क्षेत्रों पर चर्चा करने के लिए हिस्सा ले रहे हैं.
भारत के आधुनिक तकनीक और विज्ञान क्षेत्र को एक और सौगात मिलने जा रही है. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में उभरते विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार (Innovation) सम्मेलन ESTIC का उद्घाटन कर रहे हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी सम्मेलन को संबोधित भी किया.
इस दौरान देश में अनुसंधान एवं विकास R&D ecosystem को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी 1 लाख करोड़ के डेवलपमेंट और इन्नोवेशन (RDI) स्कीम फंड का शुभारंभ किया. इस योजना का मकसद देश में निजी क्षेत्र की ओर से चल रहे अनुसंधान एवं विकास इको-सिस्टम को बढ़ावा देना है.
3 हजार पार्टिसिपेंट्स लेंगे हिस्सा
ESTIC 2025 का आयोजन 3 से 5 नवंबर 2025 तक किया जाएगा. इस सम्मेलन में शिक्षा जगत, रिसर्च इंस्टीट्यूशन, इंडस्ट्री और सरकार के 3 हजार से ज्यादा पार्टिसिपेंट्स के साथ-साथ नोबेल पुरस्कार विजेता, प्रख्यात वैज्ञानिक, इन्नोवेटर्स और नीति निर्माता शामिल होंगे.
इन क्षेत्रों पर केंद्रित है सम्मेलन
इस सम्मेलन का विचार-विमर्श 11 प्रमुख विषयगत क्षेत्रों पर केंद्रित है, जिनमें उन्नत सामग्री और मैन्युफैक्चरिंग, AI, बायो-मैनूफैक्चिरिंग, नीली अर्थव्यवस्था, डिजिटल कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग, उभरती कृषि तकनीक, ऊर्जा, पर्यावरण और जलवायु, स्वास्थ्य और चिकित्सा प्रौद्योगिकियां, क्वांटम विज्ञान और प्रौद्योगिकी और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकियां शामिल हैं.
ESTIC 2025 में शीर्ष वैज्ञानिकों की वार्ता, पैनल चर्चा, प्रस्तुतियां और प्रौद्योगिकी प्रदर्शन शामिल होंगे, जो भारत के विज्ञान और प्रौद्योगिकी पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए शोधकर्ताओं, उद्योग और युवा नवप्रवर्तकों के बीच सहयोग के लिए एक मंच प्रदान करेगा.
तकनीक के क्षेत्र में दुनिया को लीड करेगा भारत
सरकार की ये पहल भी उसी प्रण का हिस्सा मानी जा रही है, जिसमें सरकार आधुनिक क्षेत्र में भारत को पश्चिमी देश के बराबर मे खड़ा करना चाहत है. इसके अलावा भारत सरकार तकनीकी, AI और विज्ञान क्षेत्रों में नवविचार को बढ़ावा देने के लिए कई स्कीम चला रही है. जिसकी मदद से कई युवा टैलेंट पूरी दुनिया के सामने आया है.

