Thu. May 1st, 2025

PM Modi In West Bengal : PM मोदी ने बंगाल की दी पांच गारंटियां, जनसभा को भी किया सम्बोधित

PM Modi In West Bengal

PM Modi In West Bengal : PM मोदी आज बंगाल के बैरकपुर दौरे पर पहुंचे और वहन की जनसभा को सम्बोधित किया। साथ ही PM ने बंगाल को पांच गारंटियां भी दी हैं।

PM Modi In West Bengal : बैरकपुर : लोकसभा चुनाव के दौरान PM नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के बैरकपुर का दौरा किया। इस दौरान आयोजित जनसभा में पीएम मोदी ने TMC सरकार और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। PM मोदी ने कहा कि ममता सरकार में यहां राम का नाम लेना भी मुश्किल हो रहा है। रामनवमी पर यहां जुलूस निकालने पर भी रोक लगा दी जाती है। PM नरेंद्र मोदी ने मंच से बंगाल के लोगों को पांच गारंटियां भी दीं। PM मोदी ने कहा है कि CAA कानून को खत्म करने की बात कर रहे हैं, लेकिन आज मैं TMC हो या कांग्रेस या फिर इंडि अलायंस मैं डंके की चोट पर बंगाल को 5 गारंटी दे रहा हूं।

PM मोदी ने अपने संबोधन में जो 5 गारंटी गिनाया वह हैं-
1. जबतक मोदी है धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा.
2. जबतक मोदी है SC, ST, और OBC का आरक्षण कोई खत्म नहीं कर पाएगा.
3. जबतक मोदी है रामनवमी मनाने से और भगवन राम की पूजा से कोई आपको रोक नहीं पाएगा.
4. जबतक मोदी है राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला है उस फैसले को कोई पलट नहीं पाएगा.
5. जबतक मोदी है CAA क़ानून को कोई भी रद्द नहीं कर पाएगा.

बंगाल सरकार पर साधा निशाना
PM मोदी ने आगे कहा कि यहां पर TMC के विधायक ने कहा है हिंदुओं को भागीरथी में बहा देंगे, इनकी इतनी हिम्मत, इतना साहस, ये सब किसके सहारे हो रहा है। इन लोगो ने बंगाल में हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बना कर रख दिया है। तुष्टिकरण की जिद में SC, ST, और OBC को मिलने वाला आरक्षण भी छीनना चाह रहे हैं। ये लोग कह रहे हैं कि ये आरक्षण मुसलमानों को दिया जाए और पूरा का पूरा दिया जाए।

About The Author