PM Modi In VSSC: PM मोदी ने किया विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर का दौरा, तीन बड़े प्रोजेक्ट्स की शुरुआत
PM Modi In VSSC: PM मोदी आज केरल दौरे पर हैं इस दौरान उन्होंने VSSC का दौरा किया, साथ ही तीन बड़े प्रोजेक्ट्स की शुरुआत की।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने तीन बड़े प्रोजेक्ट्स का शुभारम्भ किया साथ ही मिशन गगनयान की भी जानकारी ली। बता दें कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किये प्रोजेक्ट्स 1800 करोड़ के हैं, जिसके द्वारा ISRO ज़्यादा संख्या में राकेट लॉन्च कर पायेगा और ज़्यादा सैटेलाइट अंतरिक्ष में भेज पायेगा। इनमें सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र श्रीहरिकोटा में PSLV एकीकरण सुविधा, महेंद्रगिरि के इसरो प्रोपल्शन कॉम्प्लेक्स में नई ‘सेमी-क्रायोजेनिक्स इंटीग्रेटेड इंजन व स्टेज टेस्ट सुविधा और VSSC तिरुवनंतपुरम में ‘ट्राइसोनिक विंड टनल’ शामिल हैं।
VSSC का दौरा करने वाले पहले प्रधानमंत्री बने मोदी…
पीएम के साथ केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और राज्य मंत्री मुरलीधरन भी VSSC पहुंचे हैं। इसरो अध्यक्ष एस सोमनाथ ने पीएम को मिशन गगनयान को लेकर हो रहे काम की जानकारी दी। बता दें कि PM मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने देश के इस महत्वपूर्ण केंद्र का दौरा किया है।
पीएम मोदी ने किया सम्बोधित…
पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा, ‘हम सभी आज एक ऐतिहासिक सफर के साक्षी बन रहे हैं। अब से कुछ देर पहले देश पहली बार अपने 4 गगनयान यात्रियों से परिचित हुआ। ये सिर्फ 4 नाम और 4 इंसान नहीं हैं, ये 140 करोड़ एसपिरेशन को स्पेस में ले जाने वाली 4 शक्तियां हैं। 40 वर्ष के बाद कोई भारतीय अंतरिक्ष में जाने वाला है। लेकिन इस बार टाइम भी हमारा है, काउंटडाउन भी हमारा है और रॉकेट भी हमारा है।’
चारों एस्ट्रोनॉट्स के नामों की भी की घोषणा…
पीएम मोदी ने चारों एस्ट्रोनॉट्स के नामों की भी घोषणा की। इनमें फायटर पायलट प्रशांत बालकृष्णन नायर, अंगद प्रताप, अजीत कृष्णन और शुभांशु शुक्ला शामिल हैं। इनमें प्रशांत केरल के पलक्कड़ के नेनमारा के मूल निवासी हैं, जो वायु सेना ग्रुप कैप्टन के रूप में कार्यरत हैं।
केरल के बाद नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा के लिए तमिलनाडु जाएंगे। प्रधानमंत्री तमिलनाडु में 17,300 करोड़ रुपए से अधिक की कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।