PM Modi In Tamilnadu : ‘शक्ति’ विवाद पर बरसे PM, कहा-‘हिंदू धर्म का अपमान करने की है आदत, दूसरे धर्मों के खिलाफ नहीं बोलते’…

PM Modi In Tamilnadu :

PM Modi In Tamilnadu : राहुल गांधी की ‘शक्ति’ टिप्पणी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस और डीएमके की प्रवृत्ति हिंदू धर्म का अपमान करने की है। उन्होंने कहा कि वे कभी दूसरे धर्मों के खिलाफ नहीं बोलते।

PM Modi In Tamilnadu : चेन्नई : राहुल गांधी की ‘शक्ति’ टिप्पणी का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत के सहयोगी दल कांग्रेस और डीएमके की प्रवृत्ति हिंदू धर्म का अपमान करने की है। उन्होंने कहा कि वे कभी दूसरे धर्मों के खिलाफ नहीं बोलते। उन्होंने तमिलनाडु में एक रैली में कहा, “भारत गठबंधन जानबूझकर हिंदू धर्म का अपमान करता है और हिंदू धर्म के खिलाफ हर बयान सोच-समझकर दिया जाता है। कांग्रेस-द्रमुक (DMK) भारतीय गठबंधन कभी भी अन्य धर्मों के खिलाफ नहीं बोलता है। लेकिन वे हिंदू धर्म का अपमान करने में एक सेकंड भी नहीं लगाते हैं।” उन्होंने कहा कि द्रमुक (DMK), कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक का कहना है कि वे शक्ति को नष्ट कर देंगे।

राहुल गांधी की ‘शक्‍ति’ वाली ट‍िप्‍पणी का दिया जवाब
पीएम मोदी ने राहुल गांधी की ‘शक्‍ति’ वाली ट‍िप्‍पणी का जवाब में कहा कि हमारे शास्त्र साक्षी हैं कि विनाश उनका होता है, जो शक्ति को खत्म करने का विचार रखते हैं। ऐसे खतरनाक व‍िचारों को हराने की शुरुआत 19 अप्रैल को सबसे पहले मेरा तमिलनाडु करेगा। अभी तो चुनाव अभियान की शुरुआत हुई है।

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि मोदी, देश की नारीशक्ति की हर परेशानी के आगे ढाल बनकर खड़ा है। महिलाओं को धुआं मुक्त जीवन देने के लिए हमने उज्ज्वला LPG गैस कनेक्शन दिए, हमने फ्री मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए आयुष्मान योजना शुरू की है। इन सभी योजनाओं के केंद्र में नारीशक्ति ही है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami