Wed. Jul 2nd, 2025

PM Modi in Dhar : विपक्ष पर बरसे मोदी ,कहा-“मोदी को 400 सीट चाहिए कांग्रेस राम मन्दिर पर…”

PM Modi in Dhar

PM Modi in Dhar : MP के धार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष पर जमकर बरसे। साथ ही उन्होंने 400 सीट पाने के पीछे की वजह का भी खुलासा किया।

PM Modi in Dhar : धार : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज मध्‍य प्रदेश के धार में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्‍होंने कहा कि हमारा आदिवासी समाज, हमारी संस्कृति और आजादी का सबसे बड़ा संरक्षक रहा है। आदिवासी समाज ने अयोध्या से निकले एक राजकुमार को पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम बनाया। उन्होंने कहा कि 4 जून को अब एक महीना भी नहीं बचा है। आज तीसरे चरण की वोटिंग चल रही है। पहले चरण में विपक्ष पस्त पड़ गया था, दूसरे चरण में ध्वस्त हो गया था और आज तीसरे चरण के बाद उसका अस्त होना तय हो जाएगा। क्योंकि पूरे देश ने ठान लिया है, फिर एक बार, मोदी सरकार।

धार पहुंचे प्रधानमंत्री ने कहा कि धार से महुं ज़्यादा दूर नहीं है और वहीं बाबा साहब अंबेडकर का जन्म हुआ था। इसीलिए ये भूमि मेरे लिए तीर्थस्थल से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का संविधान न होता तो मोदी इस जगह पर नहीं होता। ये बाबा साहब का संविधान है जिस कारण आप सब मुझे यहां तक पहुंचा पाए।

कांग्रेस उड़ा रही है अफवाह
कांग्रेस के लोग एक नई अफवाह उड़ा रहे हैं कि मोदी को 400 सीटें मिल गईं, तो वो संविधान बदल देगा। ऐसा लगता है जैसे कांग्रेस वालों की बुद्धि पर वोट बैंक का ताला पड़ गया है। अरे, इनको पता होना चाहिए कि 2014 से 2019 और 2019 से 2024 मोदी के पास NDA और NDA+ के रूप में 400 सीटों का समर्थन तो था ही।

बताई 400 सीट की वजह
PM मोदी ने कहा कि हार की हताशा में आजकल कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोग एक नई अफ़वाह उड़ा रहे हैं। ये क़हते है कि अगर मोदी को 400 सीटें मिल गई तो वो संविधान बदल देगा। PM ने कहा कि ‘ऐसा लगता है जैसे कांग्रेस वालों की बुद्धि पर वोटबैंक का ताला पड़ गया है। इनको पता होना चाहिए कि 2019 से 2024 मोदी के पास एनडीए प्लस के रुप में चार सौ सीटों का समर्थन तो था ही। लेकिन मोदी ने चार सौ सीटों का उपयोग 370 हटाने के लिए किया। SC , ST के आरक्षण को दस साल आगे बढ़ाने के लिए किया। एक आदिवासी बेटी को पहली बार राष्ट्रपति बनाने के लिए किया। महिला आरक्षण के लिए किया। और इस बार मोदी 400 सीटें क्यों मांग रहा है ये जानना भी ज़रुरी है।

मोदी को 400 सीट चाहिए 
मोदी को 400 सीटें चाहिए ताकि मैं कांग्रेस और इंडी गठबंधन की हर साज़िश को रोक सकूं। 400 सीटें चाहिए ताकि कांग्रेस कश्मीर में धारा 370 को फिर से लागू न कर सके। 400 सीटें चाहिए ताकि कांग्रेस अयोध्या में राममंदिर पर बाबरी ताला न लगा दे। मोदी को 400 सीटें चाहिए ताकि कांग्रेस देश की ख़ाली ज़मीन ख़ाली द्वीप दूसरे देशों को गिफ़्ट न कर दे, सौंप न दे। 400 सीटें चाहिए ताकि कांग्रेस SC , ST , OBC के आरक्षण पर डाका न डाले। इसलिए चाहिए कि OBC के कोटे को दूसरों में न बांट दे।’

About The Author