PM Modi Jagdalpur: ‘विकसित भारत का सपना तभी पूरा होगा जब देश का हर कोना विकसित होगा’ -पीएम मोदी

PM Modi Jagdalpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे जगदलपुर पहुंचे। इसके बाद पीएम मोदी ने मां दंतेश्वरी मंदिर के दर्शन किए और फिर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने 26 हजार करोड़ रुपये के विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
PM Modi Jagdalpur: बस्तर में शासकीय मंच से बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत का सपना तब सिद्ध होगा जब हर राज्य, हर जिला, हर गांव विकसित हो। विकसित भारत के लिए फिजिकल, डिजिटल और सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर भी भविष्य की जरूरतों के अनुरूप होना चाहिए। यही वजह है कि हमारी सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर पर होने वाले खर्चे को बढ़ाकर इस साल 10 लाख करोड़ कर दिया है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने जगदलपुर के बस्तर में ताड़ोकी-रायपुर रेल सेवा का शुभारंभ किया। साथ ही विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर हरी झंड़ी दिखाई। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यहां का बनने वाला स्टील काम आने वाला है, नई ऊर्जा देने वाला है। बस्तर में जो स्टील बनेगा, उससे हमारी सेना भी मजबूत होगी।