National Creators Award : 3 इंटरनेशनल क्रिएटर्स समेत 23 युवाओं को PM मोदी ने नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड देकर किया सम्मानित

National Creators Award : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली के भारत मंडपम में 23 युवाओं को National Creators Award से सम्मानित किया। बता दें कि पहली बार ये अवार्ड दिए गए हैं।
National Creators Award : नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली के भारत मंडपम में करीब 23 युवाओं को National Creators Award प्रदान किया। ऐसा पहली बार हुआ है। इस कार्यक्रम में देश के IT मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे। पुरस्कार करीब 20 कैटेगरी में दिए गए, जिसके लिए करीब डेढ़ लाख युवाओं ने नॉमिनेशन किया था।
ऑनलाइन वोटिंग कराकर किया सेलेक्ट
इस कार्यक्रम में ऑनलाइन वोटिंग कराकर 23 युवाओं को अवार्ड के योग्य मानकर सेलेक्ट किया गया। इन 23 क्रिएटर्स में 3 इंटरनेशनल क्रिएटर्स भी शामिल हैं। 10 लाख वोट मिलने के बाद इन्हें सेलेक्ट किया गया।
20 कैटेगरी में दिया अवार्ड
दरअसल इन अवार्ड्स का चुनाव 20 कैटेगरी में हुआ हैं, जिनमे नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स के तहत बेस्ट स्टोरी राइटर, सेलिब्रिटी प्रोड्यूसर, कल्चरल एम्बेसेडर, इंटरनेशनल प्रोड्यूसर, ट्रैवल प्रोड्यूसर, क्लीनलीनेस एम्बेसेडर, ग्रीन चैंपियन अवॉर्ड, सोशल चेंज बेस्ट क्रिएटर, एग्रीकल्चर प्रोड्यूसर, फूड कैटेगरी बेस्ट प्रोड्यूसर, एजुकेशन बेस्ट क्रिएटर, गेमिंग कैटेगरी बेस्ट क्रिएटर, न्यू इंडिया चैंपियन, टेक क्रिएटर, हेरिटेज फैशन आइकन, बेस्ट क्रिएटर मेल-फीमेल, बेस्ट माइक्रो प्रोड्यूसर, बेस्ट नैनो प्रोड्यूसर, बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस प्रोड्यूसर जैसी कैटेगरी शामिल की गई हैं।
इनको किया सम्मानित
PM नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम में अमन गुप्ता, पीयूष पुरोहित,अरिदमन,अंकित बैयानपुरिया,निश्चय,नमन देशमुख,कविता सिंह,RJ रौनक ,श्रद्धा,मल्हार कलांबे,गौरव चौधरी,जान्हवी सिंह,कामिया जानी,ड्रूयू हिक्स,पंक्ति पांडे,रणवीर अल्लाहबादिया और कीर्तिका गोविंदासामी को भी अवार्ड दिए। मैथिली ठाकुर व जया किशोरी को भी पुरस्कार दिया गया।
मैथिली ठाकुर ने पीएम मोदी संग ली सेल्फी
मैथिली ठाकुर ने मंच पर एक फोटो मोबाइल में कैद करने का आग्रह पीएम मोदी से किया। जब मैथिली ठाकुर ने सेल्फी का आग्रह किया तो पीएम मोदी ने चुटकी भी ली। उन्होंने कहा कि अब सेल्फी के बिना काम नहीं चलता। खुशी से पीएम ने मैथिली ठाकुर के साथ सेल्फी ली।