Sun. Jul 6th, 2025

PM Modi Haryana Visit : हिसार में कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी बोले

PM Modi In Maharashtra

PM Modi Haryana Visit: पीएम मोदी ने हिसार से अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद वह यमुनानगर जिले में जाएंगे, जहां पर 800 मेगावाट के थर्मल प्लांट का शिलान्यास करेंगे।

PM Modi Haryana Visit Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह हरियाणा दौरे पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने सबसे पहले हिसार एयरपोर्ट पर पहुंचकर वहां से अयोध्या के लिए रवाना होने वाली पहली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई। साथ ही एयरपोर्ट के टर्मिनल का शिलान्यास किया। पीएम ने कहा कि बहुत जल्द हिसार से दूसरे राज्यों और शहरों के लिए भी उड़ानें होंगी। उन्होंने कहा कि इस एयरपोर्ट की शुरुआत से हरियाणा के विकास में तेजी आएगी। पीएम ने वादा करते हुए कहा कि बहुत जल्द चप्पल पहनने वाले लोग भी हवाई जहाज में बैठ सकेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि बीजेपी ने अपने किए गए वादों को पूरा करते हुए हिसार एयरपोर्ट की शुरुआत कर की। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना का वादा किया था, जिसके लिए बजट में प्रावधान रखा गया है।

 

वक्फ बोर्ड को लेकर क्या बोले पीएम?

 

 

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वक्फ बोर्ड के नाम पर देशभर में लाखों हेक्टेयर जमीन है। उन्होंने कहा कि इस जमीन और संपत्ति का इस्तेमाल गरीब, असहाय महिलाओं और बच्चों की मदद के लिए किया जाना चाहिए था। लेकिन अगर ईमानदारी से इसका इस्तेमाल किया गया होता तो मुस्लिम युवाओं को अपनी जिंदगी गुजारने के लिए साइकिल का पंचर ठीक नहीं करना पड़ता। पीएम ने कहा कि वक्फ बोर्ड की जमीनों का इस्तेमाल सभी लोगों को देने की बजाय मुट्ठी भर लोगों ने अपने फायदे के लिए इसका दुरुपयोग किया।

 

कांग्रेस ने बाबा साहेब का अपमान किया – पीएम मोदी

 

 

हिसार में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती की बधाई दी। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि कांग्रेस ने डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के साथ क्या किया। जब डॉ. अंबेडकर जीवित थे, तो उस समय कांग्रेस ने उन्हें अपमानित किया। पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब को दो बार चुनाव हारने के लिए मजबूर किया। साथ ही उन्हें व्यवस्था से हटाने की कोशिश करती रही।

 

इतना ही नहीं, जब डॉ. अंबेडकर हमारे बीच नहीं रहे, तो उसके बाद भी कांग्रेस ने उनकी यादों को मिटाने की भी कोशिश की। पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा के लिए डॉ. अंबेडकर के विचारों को खत्म करने की कोशिश की। इसके अलावा पीएम ने कहा कि डॉ अंबेडकर संविधान के संरक्षक थे, लेकिन कांग्रेस संविधान की भक्षक बन गई है।

About The Author