PM Modi Gujarat Visit: गुजरात के दुसरे सबसे बड़े शिवधाम की पीएम मोदी ने की प्राण प्रतिष्ठा, कहा-देवसेवा और देशसेवा दोनों हो रही है

PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे में मेहसाणा स्थित वालीनाथ महादेव के ऐतिहासिक मंदिर में शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा की। गुजरात में सोमनाथ के बाद इस दूसरा सबसे बड़ा शिवधाम माना जाता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुजरात पहुंचे हैं। उन्होंने राज्य के विभिन्न हिस्सों से आए कई किसानों की मौजूदगी में गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लिया। इसके बाद पीएम मोदी मेहसाणा पहुंचे। यहां वलीनाथ महादेव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लिया। सोमनाथ के बाद यह गुजरात का दूसरा सबसे बड़ा शिव मंदिर है। मान्यता है कि यहां भगवान श्री कृष्ण ने शिवलिंग की स्थापना की थी।

पीएम मोदी ने गुजरात दौरे पर रोड शो किया। पीएम मेहसाणा के तरभ में जनसभा में करोड़ों की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। उन्होंने गुजरातवासियों को हजारों करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी।

 

प्रधानमंत्री ने गुजरात के लोगों को किया सम्बोधित…
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ‘आज से ठीक एक महीने पहले 22 जनवरी को मैं अयोध्या में प्रभु राम के चरणों में था. वहां मुझे प्रभु रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक आयोजन में शामिल होने का सौभाग्य मिला। उसके बाद 14 फरवरी (वसंत पंचमी) को अबु धाबी में खादी देशों के पहले हिंदू मंदिर के लोकार्पण का मुझे अवसर मिला। अभी 2-3 दिन पहले मुझे उत्तर प्रदेश के संभल में कल्कि धाम के शिलान्यास का भी मौका मिला। अब आज मुझे यहां तरभ में इस भव्य, दिव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूजा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।’

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews