PM Modi Gujarat Visit : PM ने दी 85000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की सौगात, 10 वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी
PM Modi Gujarat Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात को 85 हजार करोड की बड़ी सौगात दी। इस दौरान 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई।
PM Modi Gujarat Visit : अहमदाबाद : आज देशवासियों को 10 वंदे भारत ट्रेनें मिल गईं, जिनका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को गुजरात को 85 हजार करोड़ की सौगात दी। उन्होंने 85 हजार करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर हैं और वे साबरमती भी जाएंगे। प्रधानमंत्री ने इस दौरान 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई। साथ ही PM ने जनसभा को सम्बोधित भी किया।
PM ने किया सम्बोधित
PM मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि विकसित भारत के लिए हो रहे नव निर्माण का लगातार विस्तार हो रहा है. देश के कोने-कोने में परियोजनाओं का लोकार्पण हो रहा है, नई योजनाएं शुरू हो रही हैं। PM ने आगे कहा कि ‘अगर मैं साल 2024 की ही बात करूं, तो इन करीब 75 दिन में 11 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हो चुका है। अकेले पिछले 10-12 दिन में ही 7 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास हुआ है। आज भी विकसित भारत की दिशा में देश ने एक बहुत बड़ा कदम उठाया है। इस कार्यक्रम में आज यहां 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास हुआ है। इनमें से 85 हजार करोड़ रुपये से अधिक के रेलवे प्रोजेक्ट्स आज देश को मिले हैं।’
PM ने दी गारंटी
PM मोदी ने कहा कि मैं देश को यह गारंटी दे रहा हूं कि अगले पांच साल में आप भारतीय रेल का ऐसा काया कल्प होते देखेंगे कि आपने इसकी कल्पना भी नहीं की होगी. उन्होंने कहा कि 10 साल का काम अभी तो ट्रेलर है, मुझे तो और आगे जाना है.
इन रूट्स पर होंगी वंदे भारत ट्रेनें
1. लखनऊ-देहरादून
2. पटना-लखनऊ
3. न्यू जलपाईगुड़ी-पटना
4. पुरी-विशाखापट्टनम
5. कालाबुरागी–बैंगलोर
6. रांची-वाराणसी
7. खुजराहो-दिल्ली
8. अहमदाबाद-मुंबई
9. सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम
10 मैसूर-चेन्नई