PM मोदी ने आंध्र प्रदेश को दिए कई गिफ्ट, नायडू की हिंदी ने जीता दिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के कर्नूल में 13,430 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया और श्रीशैलम के प्रसिद्ध मल्लिकार्जुन मंदिर में पूजा की। उन्होंने कांग्रेस पर बिजली संकट के लिए निशाना साधा और चंद्रबाबू नायडू की हिंदी भाषण की सराहना की।
कर्नूल/श्रीशैलम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि 21वीं सदी 140 करोड़ भारतीयों की है और 2047 तक ‘विकसित भारत’ का सपना साकार हो जाएगा। आंध्र प्रदेश के कर्नूल में 13430 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘जैसा कि (आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री) चंद्रबाबू नायडू ने कहा है, 2047 में आजादी के शताब्दी वर्ष तक ‘विकसित भारत’ का सपना साकार हो जाएगा। मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि 21वीं सदी भारत की होगी। 21वीं सदी 140 करोड़ भारतीयों की है।’ प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश के विकास की तारीफ करते हुए कहा कि पिछले 16 महीनों में राज्य में अभूतपूर्व प्रगति हुई है।
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
मोदी ने कांग्रेस पर बिजली क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ’11 साल पहले जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब प्रति व्यक्ति बिजली की औसत खपत 1000 यूनिट से भी कम थी, लेकिन उस समय देश को ‘ब्लैकआउट’ जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ता था और हमारे गांवों में बिजली के खंभे तक नहीं थे।’ उन्होंने बताया कि अब देश के हर गांव तक बिजली पहुंच चुकी है और प्रति व्यक्ति बिजली खपत बढ़कर 1,400 यूनिट हो गई है। प्रधानमंत्री ने ‘मेक इन इंडिया’ की तारीफ करते हुए कहा, ‘हमने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में घरेलू स्तर पर निर्मित ‘उपकरणों’ की ताकत देखी।’ यह ऑपरेशन 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ चलाया गया था। उन्होंने कहा, ‘यहां (आंध्र प्रदेश में) निर्मित (रक्षा) उपकरण भारत के रक्षा निर्यात को बढ़ावा देंगे।’
आंध्र प्रदेश को पीएम ने दिए कई बड़े गिफ्ट
PM मोदी ने आंध्र प्रदेश के लिए 13,430 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें बिजली, रक्षा, रेलवे, सड़क, पेट्रोलियम और औद्योगिक क्षेत्र शामिल हैं। कर्नूल में 2,880 करोड़ रुपये की ट्रांसमिशन सिस्टम सुदृढ़ीकरण परियोजना, ओर्वाकल और कडप्पा में 4,920 करोड़ रुपये के औद्योगिक क्षेत्र, विशाखापत्तनम में 960 करोड़ रुपये का छह लेन ग्रीनफील्ड राजमार्ग और श्रीकाकुलम-अंगुल गैस पाइपलाइन (1,730 करोड़ रुपये) जैसी परियोजनाएं शामिल हैं। इन औद्योगिक केंद्रों से 21,000 करोड़ रुपये का निवेश और करीब एक लाख नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है। मोदी ने कहा, ‘विशाखापत्तनम को एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) और ‘कनेक्टिविटी’ के केंद्र के रूप में स्थापित किया जाएगा। यह न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया को सेवाएं उपलब्ध कराएगा।’
मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर में मोदी ने की पूजा
इससे पहले, प्रधानमंत्री ने नांदयाल जिले के श्रीशैलम में श्री भ्रामरांबा मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की। BJP के सूत्रों ने बताया, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने पंचमुरलु (गाय के दूध, दही, घी, शहद और शक्कर से बना पवित्र मिश्रण) से रुद्राभिषेक किया।’ इस दौरान मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण भी मौजूद थे। यह मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों और 52 शक्तिपीठों में से एक है, जहां एक ही परिसर में ज्योतिर्लिंग और शक्तिपीठ दोनों हैं। मंदिर दर्शन के बाद मोदी श्री शिवाजी स्फूर्ति केंद्र गए। इस स्मारक परिसर में छत्रपति शिवाजी की ध्यान मुद्रा में प्रतिमा और 4 प्रतिष्ठित किलों प्रतापगढ़, राजगढ़, रायगढ़ और शिवनेरी के मॉडल हैं। यह केंद्र 1677 में शिवाजी की तीर्थयात्रा की स्मृति में बनाया गया है।
चंद्रबाबू नायडू की हिंदी ने जीता दिल
प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की हिंदी में की गई टिप्पणी की सराहना की। नायडू ने जनसभा में कहा, ‘हमें पूरा विश्वास है कि बिहार में NDA की जीत होगी और मोदी की विजय यात्रा इसी तरह आगे बढ़ती रहेगी।’ मोदी ने ‘X’ पर लिखा, ‘बिहार में NDA की संभावनाओं के बारे में इतनी अच्छी हिंदी में बोलकर चंद्रबाबू नायडू ने न केवल बिहार भर के कई NDA कार्यकर्ताओं का दिल जीत लिया है, बल्कि ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के प्रति गहरी प्रतिबद्धता भी दिखाई है।’ मोदी ने आयकर छूट सीमा को 12 लाख रुपये करने और GST ढांचे में सुधार जैसे कदमों का जिक्र करते हुए कहा कि ‘नागरिक-केंद्रित विकास’ उनकी सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, ‘लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए लगातार सुधार किए जा रहे हैं।’