गूगल का AI हब, बेहतर कनेक्टिविटी… पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश को दी करोड़ों की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को आंध्र प्रदेश के कुरनूल दौरे के दौरान कुल 13,400 करोड़ रुपये के कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर आंध्र प्रदेश में गूगल के एआई हब और बेहतर कनेक्टिविटी बनाने का ऐलान किया है. इस कार्यक्रम में सीएम चंद्रबाबू नायडू, डिप्टी सीएम पवन कल्याण, नारा लोकेश, केंद्रीय मंत्री और राज्य मंत्री शामिल हुए.
उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि तकनीक के मामले में हमारा आंध्र प्रदेश और उसके युवा हमेशा आगे रहते हैं. डबल इंजन वाली सरकार के तहत, हम इस क्षमता को और मजबूत कर रहे हैं. आज पूरी दुनिया भारत और आंध्र प्रदेश, दोनों की गति देख रही है. उन्होंने कहा कि गूगल भारत का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हब यहीं हमारे आंध्र प्रदेश में स्थापित कर रहा है.
उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मेरा जन्म गुजरात में दादा सोमनाथ की धरती पर हुआ. मुझे काशी में बाबा विश्वनाथ की धरती पर सेवा करने का अवसर मिला और आज मुझे श्री शैलम का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है.
आंध्र प्रदेश गौरव और समृद्धि की भूमि
पीएम मोदी ने कहा कि आंध्र प्रदेश गौरव और समृद्ध संस्कृति की भूमि है. यह विज्ञान और नवाचार का केंद्र भी है. इस राज्य में असीम संभावनाएं और अपार क्षमताएं हैं. आंध्र को सही दृष्टिकोण की आवश्यकता थी. चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण के नेतृत्व में, राज्य के पास अब वह दृष्टिकोण और केंद्र सरकार का समर्थन दोनों हैं.
उन्होंने कहा कि जब 2047 में स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूरे होंगे, तब भारत एक ‘विकसित भारत’ बन चुका होगा. मैं विश्वास के साथ कहता हूँ कि 21वीं सदी हिंदुस्तान की होगी. 21वीं सदी 1.4 अरब हिंदुस्तानियों की सदी होगी.
विकास के रास्ते पर तेजी से बढ़ रहा है आंध्र
उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. डबल इंजन वाली सरकार के बल पर, राज्य अभूतपूर्व विकास कर रहा है. जैसा कि चंद्रबाबू ने ठीक ही कहा है, इस अजेय गति को देखते हुए, मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं 2047 तक, जब भारत अपनी स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूरे करेगा, यह वास्तव में विकसित भारत होगा.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूं कि 21वीं सदी भारत की सदी होगी. 21वीं सदी 140 करोड़ भारतीयों की होगी. आज सड़क, बिजली, रेलवे, राजमार्ग और व्यापार से जुड़ी कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया है.
उन्होंने कहा किइन पहलों से उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और लोगों का जीवन आसान होगा. इन परियोजनाओं से कुरनूल और आसपास के क्षेत्रों को बहुत लाभ होगा. मैं इन विकासों के लिए कुरनूल और पूरे राज्य के लोगों को बधाई देता हूं.