Thu. Jul 3rd, 2025

PM Modi Bihar Visit : लालू पर प्रहार… जनता ने लगाए नारे- ‘मैं हूं मोदी का परिवार…’

PM Modi Bihar Visit

PM Modi Bihar Visit : लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में बढ़ते सियासी पारे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक सप्ताह से भी कम समय में दूसरी बार राज्य में कदम रखे।

बेतिया। PM Modi Bihar Visit : बिहार के बेतिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने यहां कहा कि बिहार में जंगलराज लाने वाला परिवार बिहार के युवाओं का सबसे बड़ा गुनहगार है। जंगलराज के जिम्मेदार परिवार ने बिहार के लाखों नौजवानों से उनका भाग्य छीन लिया। यह NDA सरकार है जो इस जंगलराज से बिहार को बचाकर इतना आगे लाई है।

उन्होंने आगे कहा कि आजादी के बाद के दशकों में यहां से युवाओं का पलायन बिहार में बहुत बड़ी चुनौती रही है। जब यहां जंगलराज आया तब यह पलायन और बढ़ गया। जंगलराज वालों ने सिर्फ अपने परिवार की चिंता की…बिहार के नौजवान रोजी-रोटी के लिए दूसरे राज्यों में जाते रहे और यहां एक ही परिवार फलता-फूलता रहा, किस तरह नौकरी के बदले जमीनों पर कब्जा किया गया…”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, “यह वह भूमि है जिसने भारत की आजादी की लड़ाई में नए प्राण फूंके, नई चेतना का संचार किया। इसी भूमि ने मोहनदास जी को महात्मा गांधी बना दिया। विकसित बिहार से विकसित भारत का संकल्प लेने के लिए बेतिया, चंपारण से अच्छा स्थान और कोई नहीं है।” प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरे नौजवान साथी दूसरे राज्यों में रोजी रोटी के लिए जाते रहे और यहां एक ही परिवार फलता-फूलता रहा। किस तरह एक-एक नौकरी के बदले जमीनों पर कब्जा किया गया। क्या ऐसे लोगों को माफ कर सकते हैं क्या?

‘एक तरफ नया भारत बन रहा है…’
उन्होंने कहा कि NDA की डबल इंजन सरकार का प्रयास है कि बिहार के युवा को यहीं बिहार में नौकरी मिले, रोजगार मिले। आज जिन हजारों करोड़ रुपयों की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है, उसके मूल में भी यही भावना है। एक तरफ नया भारत बन रहा है वहीं दूसरी तरफ RJD, कांग्रेस और इनका INDI गठबंधन, अभी भी 20वीं सदी की दुनिया में जी रहा है।

लालू यादव पर बरसे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि NDA की सरकार कह रही है कि हम हर घर को सूर्यघर बनाना चाहते हैं। लेकिन INDI गठबंधन अभी भी लालटेन की लौ के ही भरोसे है। जबतक बिहार में लालटेन का राज रहा, तबतक सिर्फ एक ही परिवार की गरीबी मिटी, एक ही परिवार समृद्ध हुआ। आज जब मोदी ये सच्चाई बताता है, तो ये मोदी को गाली देते हैं। भ्रष्टाचारियों से भरे INDI गठबंधन का सबसे बड़ा मुद्दा है कि मोदी का परिवार नहीं है!

नीतीश कुमार नहीं रहे मौजूद, विजय चौधरी ने किया पीएम का स्वागत
पीएम मोदी की सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद नहीं रहे। उनकी जगह नीतीश के मंत्री विजय कुमार चौधरी मौजूद हैं। दरअसल, नीतीश कुमार किसी व्यक्तिगत मामले से दिल्ली चले गए हैं, क्योंकि कल से उनका विदेश (इंग्लैंड) दौरा शुरू हो रहा है। ऐसे में विजय चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया।

About The Author