PM Modi In West Bengal : ‘बंगाल पर लगा है TMC नाम का ग्रहण, नारी शक्ति इसका विनाश करेगी’, TMC पर भड़के PM मोदी
PM Modi In West Bengal : संदेशखाली के मुद्दे को लेकर पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बंगाल में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ‘बंगाल पर TMC नाम का ग्रहण लगा है’।
PM Modi In West Bengal : बारासात : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिला रैली को संबोधित करने पश्चिम बंगाल में उत्तर 24 परगना जिले के बारासात पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वहां के लोगों को संबोधित किया। संबोधन की शुरुआत उन्होंने ‘भारत माता की जय’, ‘जय मां काली’ और ‘जय मां दुर्गा’ के जयकारे के साथ की। साथ ही उन्होंने संदेशखाली मामले में ममता बनर्जी की सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने ममता बनर्जी और टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि TMC बंगाल के लिए एक ग्रहण की तरह है। उन्होंने कहा कि संदेशखाली का यह तूफान पश्चिम बंगाल के हर कोने में पहुंचेगा।
इसके साथ ही उन्होंने ममता बनर्जी की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल पर TMC नाम का एक ग्रहण लगा हुआ है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि नारीशक्ति ही इसका विनाश करेंगी। उन्होंने कहा कि बंगाल की ये भूमि नारीशक्ति की बहुत बड़ी प्रेरणा केंद्र रही है, यहां से नारीशक्ति ने देश को दिशा दी है। इस धरती ने अनेक शक्ति स्वरूपा इस देश को दी है, लेकिन इसी धरती पर तृणमूल कांग्रेस के राज में नारीशक्ति पर अत्याचार का घोर पाप हुआ है। संदेशखाली की महिलाओं के आरोपों पर पीएम मोदी ने कहा कि वहां जो कुछ भी हुआ वह बहुत ही शर्मनाक है।
भावुक हुए पीएम…
संदेशखाली का जिक्र करते हुए पीएम ने भावुक होकर कहा, ‘संदेशखाली जो कुछ भी हुआ, उससे किसी का भी सिर शर्म से झुक जाएगा, लेकिन यहां की TMC सरकार को, आपके दुख से कोई फर्क नहीं पड़ता। TMC सरकार बंगाल की महिलाओं के गुनाहगारों को बचाने के लिए पूरी शक्ति लगा रही है, लेकिन पहले हाइकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट से भी राज्य सरकार को झटका लगा है।’