PM Modi: लक्ष्यद्वीप के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने द्वारका में की स्कूबा डाइविंग, बोले- दिव्य अनुभव था
PM Modi: पीएम मोदी गुजरात दौरे पर पहुंचे जहाँ उन्होंने स्कूबा डाइविंग की। स्कूबा डाइविंग के बाद पीएम मोदी बोले कि, “ये एक दिव्य अनुभव था। “
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के 2 दिवसीय दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने उनका ये सफर काफी अहम् रहा। उन्होंने गुजरात में अरब सागर में स्कूबा डाइविंग का भी आनंद लिया। स्कूबा डाइविंग के अपने इस अनुभव को उन्होंने अपने सोशल मीडिया के अकाउंट पर भी शेयर किया है। नरेंद्र मोदी गुजरात की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा का दूसरा दिन कई मायनों में अहम रहा। पीएम मोदी ने यहां रविवार को द्वारिका के पास अरब सागर में डुबकी लगाई।
पीएम ने एक्स तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, “पानी में डूबी द्वारिका नगरी में प्रार्थना करना बहुत ही दिव्य अनुभव था। आध्यात्मिक वैभव और शाश्वत भक्ति के एक प्राचीन युग से जुड़ाव महसूस हुआ भगवान श्री कृष्ण हम सभी को आशीर्वाद दें।”
पीएम मोदी हाथ में मोर पंख लिए वहां पहुंचे और उसे भगवान कृष्ण को अर्पित किया। पानी से बाहर आने के बाद पीएम मोदी ने कहा, ‘‘यह साहस से कहीं अधिक, यह आस्था था।” स्कूबा डाइविंग बेट द्वारका द्वीप के पास द्वारका के तट पर कराई जाती है, जहां लोग पुरातत्वविदों कई ओर से खोजी गई समुद्र में डूबी प्राचीन द्वारका के मौजूद अवशेषों को देख सकते हैं। पीएम मोदी ने बाद में यहां एक सभा को संबोधित करते हुए अपने अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा, “जब वह प्राचीन शहर को स्पर्श कर रहे थे, तो 21वीं सदी के भारत की भव्यता की तस्वीर उनकी आंखों के सामने घूम गई और वह काफी देर तक पानी के अंदर रहे। समुद्र में द्वारका के दर्शन ने विकसित भारत के मेरे संकल्प को और मजबूत किया है। ”
बता दें कि पीएम मोदी ने रविवार को बेट द्वारका में भगवान द्वारकाधीश की पूजा की और को बेट द्वारका को जोड़ने वाले सुदर्शन सेतु का भी उद्घाटन किया। इससे पहले पीएम मोदी ने लक्षद्वीप में भी समुद्र में डुबकी लगाई थी।
द्वारिका को धार्मिक नगरी के रूप में जाना जाता है, लेकिन अब यह शहर पर्यटन के क्षेत्र में भी प्रसिद्ध हो रहा है। ऐसे में द्वारका के तट पर स्कूबा डाइव भी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा।