Sat. Jul 19th, 2025

PM Kisan 20th Installment: किसानों का इंतजार खत्म, पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त आज होगी जारी?

PM Kisan 20th Installment: देशभर के 9.8 करोड़ से अधिक किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। अब यह इंतजार खत्म होने वाला है।

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए अच्छी खबर है। पीएम नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर हैं, जहां वे किसानों को ये तोहफा दे सकते हैं। देशभर के 9.8 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खाते में 2000 रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी। हालांकि, कृषि मंत्रालय की ओर से इसकी आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है।

बिहार से जारी हुई थी पहली किस्त भी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को साल में तीन बार जारी की जाती है। किसानों को कुल 6000 रुपये की सालाना राशि मिलती है। हर बार 2000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की इस साल की पहली किस्त यानी 19वीं किस्त बिहार के भागलपुर से जारी की थी। उस वक्त 9.8 करोड़ किसानों को 22000 करोड़ रुपये की सम्मान निधि ट्रांसफर की गई थी। पिछले दो महीने से किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। अब मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि पीएम मोदी आज बिहार के मोतिहारी में होने वाली इस रैली से किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त जारी कर सकते हैं।

किसान सम्मान निधि की लिस्ट में नाम कैसे करें चेक
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना होगा
होमपेज पर फार्मर्स कॉर्नर सेक्शन में बेनीफिशयल लिस्ट पर क्लिक करना होगा
फिर अपने राज्य, जिला, उप-जिला और ब्लॉक के साथ ही गांव को सेलेक्ट करना होगा
इसके बाद Get Report पर क्लिक कर इसे ओपन करना होगा
ओपन करते ही आपके गांव के लाभार्थियों की सूची ओपन हो जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।
हालांकि स्पष्ट कर दें कि यह खबर मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से लिखी गई है। पीआईबी या कृषि मंत्रालय ने अधिकारिक घोषणा नहीं की है कि पीएम किसान सम्मान योजना की 20वीं किस्त आज जारी होगी। जैसे ही नई अपडेट सामने आएगी, खबर को अपडेट किया जाएगा।

About The Author