PM Kisan 17th Installment : PM मोदी दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे वाराणसी, किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त की जारी
PM Kisan 17th Installment : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी में किसान सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की।
PM Kisan 17th Installment : वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को वाराणसी में किसान सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पीएम किसान सम्मान योजना के 9.26 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि 17वीं किस्त के रूप में जारी की। इसमें वाराणसी (Varanasi) के दो लाख 74 हजार 615 किसान भी लाभान्वित होंगे। बता दें कि तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी किसान सम्मेलन में शामिल होकर किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कृषि सखी के रूप में मान्यता प्राप्त 30,000 से अधिक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े स्वयं सहायता समूहों को भी प्रमाण पत्र जारी किया। इसमें वाराणसी की 212 कृषि सखी शामिल रही।
मैं आपका आभारी हूं-PM मोदी
पीएम मोदी ने काशी की जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि चुनाव जीतने के बाद पहली बार मैं काशी आया हूं। बाबा विश्वनाथ, मां गंगा और काशी की जनता के आशीर्वाद से मुझे तीसरी बार देश का प्रधानसेवक बनने का मौका मिला है। काशी की जनता ने मुझे जिताकर धन्य कर दिया है। ऐसा लगता है कि अब तो माता गंगा ने भी मुझे गोद ले लिया है और मैं यहीं का हो गया हूं। मैं आपका आभारी हूं।
काशी के लोगों ने सांस नहीं PM चुना है
इसके साथ ही PM मोदी ने कहा कि मैं बनारस के हर मतदाता का भी लोकतंत्र की उत्सव को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त करता हूं। यह बनारस के लोगों के लिए भी गर्भ की बात है काशी के लोगों ने तो सिर्फ एमपी नहीं बल्कि तीसरी बार पीएम भी चुना है। इसलिए आपको डबल बधाई देता हूं।