पीएम विश्वकर्मा योजनांतर्गत लाखों परिवार को मिलेगा कारोबार

17 सितंबर विश्वकर्मा जयंती पर पीएम लांच करेंगे

रायपुर । केंद्र सरकार देश के कारीगरों-श्रमिकों को प्रोत्साहन देने, विश्वकर्मा जयंती पर 17 सितंबर से पीएम विश्वकर्मा योजना लांच कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली स्थित कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर( द्वारका) में इसकी शुरुआत करेंगे। इस योजना से देश में लाखों कारीगर-श्रमिक लाभान्वित होंगे।

योजनांतर्गत लाभार्थियों को रियायती ब्याज दर पर कोलेटरल फ्री कारोबार विकास लोन के अलावा ई-वाउचर, ई आरयूपीआई के माध्यम से टूल किट प्रोत्साहन के रूप में सभी को15 हजार रुपए मिलेंगे। इसके अलावा कारीगरों हर माह अधिकतम 100 ट्रांसजेक्शन के लिए हर ट्रांसजेक्शन पर 1 रुपए प्रोत्साहन राशि मिलेगी।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2023 Vishwakarma Shram Samman Yojana 2023

पीएम विश्वकर्मा योजना तहत अंगूठा लगाकर पहले ऑनलाइन आवेदन करने वालों को लाभ मिलेगा। ऑनलाइन फार्म भरवाए जा रहे हैं। जिन्हें उक्त सौगात पीएम देंगे।

योजनांतर्गत 1200 पारंपरिक छोटे कारोबारियों को बेहतर ढंग से स्वरोजगार के अवसर मुहैय्या कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके तहत क्रमशः डलिया , बुनकर, बढ़ई, कुम्हार, सोनार, मोची, राजमिस्त्री, दर्जी, अस्तकार, हथौड़ा, नाव निर्माता, टूलकिट निर्माता, मरम्मत करने वाले, टोकरी, चटाई,झाडू, गुड़ियां,खिलौने बनाने वाले, मछली जाल बुनने वाले को ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष रहेगी।

India Travel | Pictures: Basket makers

बहरहाल 2 चरणों में उपरोक्त वर्ग के करोबारियों, श्रमिकों को ऋण मुहैया कराया जाएगा। इसके पीछे मकसद है कि संबंधित जन अपना काम-बढ़ा-फैला सके एवं नई चीजों से जुड़े। बेहतर ढंग से स्वरोजगार के अवसर मुहैया कराने का लक्ष्य केंद्र सरकार का है।

माना जा रहा है कि देश में इससे लाखों परिवारों को लाभ मिलेगा। विश्वकर्मा जयंती पर 17 सितंबर से शुरू हो रही योजना उक्त लाभार्थियों को विशेष प्रोत्साहन देगी। यह तमाम वर्ग प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष तौर पर एक-दूसरे से जुड़े होने के साथ समाज के लिए बहुत उपयोगी भी हैं। इन्हें सहारा मिलने से लाखों परिवार बेहतर जीवन की ओर बढ़ेंगे।

(लेखक डॉ.विजय)

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews