Thu. Oct 16th, 2025

चेन्नई से 209 यात्रियों को लंदन ले जा रहा था विमान, अचानक से लौटा वापस

CG News Flight:

अहमदाबाद प्लेन हादसे के बाद हवाई यात्रा में बेहद सुरक्षा बरती जा रही है। कई उड़ानों को हवा में ही रद्द कर वापस एयरपोर्ट पर लाया जा रहा है। ऐसा ही कुछ चेन्नई एयरपोर्ट पर देखने को मिला है।

एक और हवाई उड़ान में दिक्कत आई है। लंदन जाने वाला एक विमान रविवार को परिचालन संबंधी कारणों से वापस लौट आया है। चेन्नई हवाई अड्डे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

यात्रियों के लिए की जा रही वैकल्पिक व्यवस्था

चेन्नई हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि करीब 209 यात्रियों को लेकर उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान लौट आया। उन्होंने कहा कि यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। (इनपुट-पीटीआई)

इंडिगो की फ्लाइट में आई थी दिक्कत

बता दें कि 168 यात्रियों को लेकर गुवाहाटी से चेन्नई जा रहे इंडिगो का एक विमान को गुरुवार रात बेंगलुरू के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी, क्योंकि विमान के कैप्टन ने अपर्याप्त ईंधन के कारण ‘MAYDAY’ (संकट) की चेतावनी दी थी।

शनिवार शाम गुवाहटी से भरी थी उड़ान

इंडिगो फ्लाइट 6E-6764 (A321) के पायलट ने शनिवार शाम 4.40 बजे गुवाहाटी से उड़ान भरी थी। शाम 7.45 बजे चेन्नई में उतरने का प्रयास किया लेकिन लैंडिंग गियर रनवे को छूने के बाद ‘बाल्क्ड लैंडिंग’ नामक प्रक्रिया में ‘गो अराउंड’ करने का फैसला किया।

35 मील दूर जाने पर बोलना पड़ा MAYDAY

एक सूत्र ने कहा, ‘बेंगलुरू हवाई अड्डे से लगभग 35 मील की दूरी पर कप्तान ने ‘MAYDAY’ कॉल किया।’ नाम न बताने की शर्त पर एक यात्री ने कहा, ‘अचानक और खड़ी चढ़ाई ने कई यात्रियों को अपनी सीटों के किनारे पर ला दिया, विमान में सवार कुछ लोग काफी डर गए थे।’

About The Author