Wed. Sep 17th, 2025

अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा, एयर इंडिया की फ्लाइट एयरपोर्ट के पास क्रैश

गुजरात के अहमदाबाद में विमान हादसे की खबर है। यह हादसा मेघानी नगर इलाके में हुआ है। आसमान धुएं के गुबार से भर उठा है।

अहमदाबाद – अहमदाबाद शहर में गुरुवार को एक बड़ा विमान हादसा हुआ, जिसमें एयर इंडिया की एक यात्री उड़ान लैंडिंग के दौरान एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा दोपहर करीब 1:15 बजे हुआ, जब विमान रनवे पर उतरने की कोशिश कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने जोरदार धमाका सुना और विमान को ज़मीन से टकराते हुए देखा।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण यह हादसा हुआ। हालांकि, इस बात की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है। दुर्घटनास्थल से उठते काले धुएँ और आग की लपटों ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। दमकल की कई गाड़ियाँ, एम्बुलेंस और पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंच गया और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।

हादसे के वक्त विमान में कितने यात्री और चालक दल मौजूद थे, इस पर एयर इंडिया की ओर से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। घायलों को अहमदाबाद के सिविल अस्पताल और अन्य नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है। फिलहाल किसी के हताहत होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कुछ यात्रियों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है।

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही, एयरपोर्ट प्रबंधन ने यात्रियों और उनके परिवारों से संयम बनाए रखने और आधिकारिक सूचना का इंतजार करने की अपील की है।

यह हादसा देश में विमानन सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल खड़े करता है। आने वाले समय में जांच के बाद ही हादसे के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।

About The Author